जगत की मशहूर अदाकारा करिश्मा तन्ना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि करिश्मा तन्ना कानूनी मामले में फंस चुकी है. दिल्ली के एक इवेंट मैनेजर ने, जिनका नाम मानस कत्याल बताया जा रहा है करिश्मा तन्ना पर फ्रॉड का केस दायर किया है. इस मामले में लीगल नोटिस देते हुए उन्होंने अदाकारा पर उन्हें डराने धमकाने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.
इवेंट मैनेजर कत्याल की माने तो करिश्मा तन्ना एक वेडिंग एक शादी के रिसेप्शन में परफॉर्म करने वाली थी. यह शादी 16 फरवरी को थी. इस मामले में बात करते हुए इवेंट मैनेजर कत्याल ने कहा, 'हमने करिश्मा को एडवांस में पैसे दे दिए थे, वही उन्हें शादी की तारीख भी पहले से बताई गई थी, लेकिन करिश्मा और उनकी मैनेजर पायल राय और स्टाइलिश सीमा समर अहमद इवेंट पर नहीं आए. यही वजह है कि इस शो के लिए हमें 10 लाख का नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि वह दिल्ली आ पहुंची थी और कार के जरिए हल्द्वानी पहुंच रही थी, लेकिन आधे रास्ते में ही उन्होंने अपना मन बदल दिया और कार के ड्राइवर को धमकाते हुए वापस दिल्ली पहुंच गई.'
वहीं दूसरी और करिश्मा तन्ना की माने तो उन्होंने कहा, 'मुझे कहा गया था कि इवेंट मुरादाबाद में है, जब हम मुरादाबाद पहुंचे तब हमें पता चला कि जो हल्द्वानी में होगा. जो मुरादाबाद से और कुछ घंटों की दूरी पर था. मैंने मैनेजर मानस कत्याल को पहले ही बताया था कि मैं कमर दर्द से परेशान हूं और इतने लंबे समय तक ट्रैवल नहीं कर सकती.'
पैसे लौटाने की बात को लेकर करिश्मा ने आगे बताया, 'मुझे पैसे वापस क्यों करने चाहिए? बल्कि उन्हें मेरे मानसिक तनाव के एवज में उन्हें पैसे देने चाहिए।' वहीं दूसरी और करिश्मा के लॉयर तुषार गुज्जर ने कत्याल के नोटिस को लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.