
टीवी सीरियल तू आशिकी की एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी पिछले काफी दोनों से चर्चा में हैं.उन्होंने शो में अपने को-स्टार ऋत्विक अरोरा को किस करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद काफी विवाद हो गया था.अब इस मामले में जन्नत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि वह ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगी जो उनकी उम्र के मुताबिक सही न हो.वह अभी केवल 16 साल की हैं और अगर मेकर्स को इससे आपत्ति है तो वह शो छोड़ने में भी नहीं हिचकिचाएंगी.
16 साल की जन्नत के पेरेंट्स ने इस बात पर आपत्ति जताई थी और साफ़ कर दिया कि वह ऐसा कोई सीन नहीं देंगी क्योंकि वह अभी नाबालिग हैं.इस बारे में जन्नत ने कहा,कई पेरेंट्स इस वजह से चुप रह जाते हैं कि अगर वह मेकर्स के डिसीजन के खिलाफ कुछ बोलेंगे तो उनके बच्चे को शो से रिप्लेस कर दिया जाएगा मगर मेरे पेरेंट्स ने ऐसा नहीं किया.मुझे गर्व है कि मेरी मां ने मेरे लिए स्टेंड लिया और मेकर्स को कहा कि मैं ऐसा कोई सीन नहीं दूंगी.
वैसे,ये अचानक नहीं हुआ,हमने मेकर्स को कॉन्ट्रैक्ट साइन करते वक्त ही मेंशन कर दिया था कि मैं ऐसा कोई सीन नहीं दूंगी जो मेरी उम्र के मुताबिक न हो.मैंने ये भी क्लियर कर दिया था कि को-एक्टर के साथ इंटीमेट सीन देने के बजाए मैं शो छोड़ना बेहतर समझूंगी.शो से रिप्लेस करने की अफवाहों पर जन्नत ने कहा,बुरा तो लगा,ये अजीब था कि किस करने से मना करने पर आपको रिप्लेस कर रहे हैं.ऐसा लगा कि एक्टिंग से ज्यादा किस की वैल्यू है.लेकिन अब पटरी पर आ रहा है.अगर आप सही हो तो देर से ही सही,लोगों को आपके आगे झुकना पड़ता है.