वीडियो: 'नागिन 3' एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को मौनी रॉय ने दिया खास मैसेज

By  
on  

एकता कपूर के नागिन सीरीज के नए भाग 'नागिन 3' में आखिरकार नई नागिन का राज खुल गया. नागिन 3 की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने पहली बार नई नागिन से फैंस को इंट्रोड्यूस करवाया है. शो के पहले पोस्टर में बिग बॉस फेम करिश्मा तन्ना दिखाई दे रही हैं, जिसमें वे एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.  फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक करिश्मा का यह अवतार सभी को पसंद आया.

नागिन और नागिन 2 की एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में करिश्मा तन्ना को एक खास अंदाज में शुभकामनाएं भेजी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने करिश्मा के लिए स्पेशल मैसेज दिया है. बता दें कि टीवी की मौनी रॉय अब बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू करने की तैयारी कर रही है. इसी वजह से एक्ट्रेस नागिन 3 में नजर नहीं आएंगी. मौनी ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड की शूटिंग खत्म कर ली है, इसके अलावा वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र शूटिंग में भी व्यस्त हैं.

 

Recommended

Loading...
© Copyright Clapping Hands Private Limited. About Us | SITEMAP