
एकता कपूर और शोभा कपूर का बालाजी टेलीफिल्म्स अपने लोकप्रिय और लम्बे समय तक चलने वाले शोज के लिए चर्चित है .उनके शोज और उनकी स्टार कास्ट हमेशा ऑडियंस की अटेंशन बटोरते हैं और शोज भी जबरदस्त टीआरपी भी हासिल करते हैं.इन दिनों बालाजी का एक शो ये है मोहब्बतें दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है जिसमें दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल लीड रोल निभा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, बुडापेस्ट,ऑस्ट्रेलिया और लन्दन में शूटिंग के बाद अब शो की कास्ट और क्रू अमेरिका में इसका फिनाले शूट करेगा.सितंबर में यह शूटिंग की जाएगी और शो का आखिरी एपिसोड अक्टूबर में ऑन एयर किया जायेगा.शो के ख़त्म होने के बाद दिव्यंका का बालाजी के साथ असोसिएशन खत्म नहीं होगा. वह ऑल्टबालाजी की वेबसीरीज में नजर आएंगी जो कि अक्टूबर एंड और नवंबर फर्स्ट वीक से फ्लोर पर जाएगी.यह सीरीज दिव्यंका का डिजिटल डेब्यू भी साबित होगी.हालांकि कुछ समय पहले दिव्यंका ने अपने डिजिटल डेब्यू और शो के ख़त्म होने की ख़बरों से इनकार कर दिया था.