
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार प्रेरणा ने बताया था, ‘हां, प्रेरणा का किरदार उनकी 17 साल की बेटी पलक को ऑफर किया गया था और वो खुद भी चाहती थी कि पलक आगे बढ़कर मौके का फायदा उठाए. लेकिन पलक ने इस ऑफर को एक्सेप्ट करने से मना कर दिया था. जब श्वेता का यह इंटरव्यू सामने आया तो बालाजी की हेड एकता ने इसपर काफी वीयर्ड रिएक्शन दिया था और कहा था, क्या सच में??यह बात मुझे कैसे नहीं पता...जिसके बाद इस मुद्दे पर कन्फ्यूजन पैदा हो गया था लेकिन अब एकता ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी है.
उन्होंने कहा,मेरी किसी भी मामले पर कई बार कुछ भी बोलने की आदत है, वो भी बिना सोचे समझे, अगर श्वेता ये कह रही हैं तो ऐसा हुआ होगा.पलक मेरी भी बेटी जैसी हैं,मैंने उन्हें बचपन से देखा है.मैंने इस मुद्दे पर ओवररियेक्ट कर दिया था.