सलमान खान की भारत एक लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फैंस के बीच फिल्म देखने की जिज्ञासा दिखाई दे रही है. पहले दिन का शो लगभग हॉउसफुल चल रहा है. अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पीपिंगमून का रिव्यू पढ़ें.
यूं तो फिल्म में सलमान और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में है और पूरी फिल्म 'भारत' के बचपन से लेकर बुढ़ापे और भारत- पाकिस्तान पार्टीशन के इर्द गिर्द घूमती है लेकिन सलमान और कटरीना के अलावा बाकी कलाकारों ने भी अपना 100% योगदान दिया है, फिर चाहे वो मराठी एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी हो, नोरा फतेही हो या फिर जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी.
'भारत की कहानी पिता (जैकी श्रॉफ) और बेटे (सलमान खान) की है, जो अपने बेटे से वादा लेता है कि उनके जाने के बाद वह परिवार की देखभाल करेगा. 'भारत' कोरियन फिल्म 'ओड टू माय (Ode To My Father) फादर' का हिंदी अडॉप्टेशन है. कोरियन फिल्म भी 1950 के इस विभाजन काल की है जब लोग अपना देश छोड़ कर जा रहे थे. तब बंटवारे में बिछड़ रहे एक पिता ने अपने बेटे योन डेक सू से कहा था कि अगर वो वापस न आये तो बेटे को ही मुखिया बन कर परिवार की देखभाल करनी होगी.
कहानी अपनी रफ़्तार से आगे बढ़ती है और सलमान अपने युवावस्था में आते है. जहां उनका 'जवानी जानेमन' वाला दौर शुरू होता है. इस दौरान वो दिशा पाटनी के साथ ठुमके भी लगाते है. सलमान 30 के हो जाते हैं और उनकी मुलाकात मैडम सर कुमुद रैना उर्फ़ कैटरीना से होती है. फिल्म में वह मध्य पूर्वी क्षेत्र में तेल निष्कर्षण कार्यों के पर्यवेक्षक के रूप में काम करती है.
40 की उम्र में सलमान नेवी अफसर के किरदार में नजर आते है. इस किरदार में वह बातों से सब सुलझाने की कोशिश करते है. यहां वो अमिताभ बच्चन के ओल्ड क्लासिक गानों पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं. फिल्म में शाहरुख़ खान का स्पेशल मेंशन भी है. भारत के बचपन से लेकर विभाजन के बाद तक एक शख्स होता है, जो ढल बनकर उनके साथ खड़ा होता है, वह इंसान कोई और नहीं सुनील ग्रोवर होते है. फिल्म में वह आपको हसाएंगे भी और रुलायेंगे भी.
बजरंगी भाईजान के बाद यह सलमान की बेस्ट फिल्म में से एक हो सकती है. हर किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है और हर सीन में जान भर दी है. वहीं सुल्तान, टाइगर जिंदा है और एक था टाइगर' जैसी फिल्मों का निर्देशन करनेवाले अली अब्बास जफ़र के झोले में एक और सुपरहिट फिल्म आ सकती है.