By  
on  

Box Office: विद्युत जामवाल स्टारर 'कमांडो 3' की हुई बेहतर ओपनिंग, अनुपम खेर और देव पटेल की फिल्म 'होटल मुंबई' ने की धीमी शुरुआत

इस हफ्ते बॉक्स-ऑफिस पर अनुपम खेर की फिल्म 'होटल मुंबई' और विद्युत जामवाल की 'कमांडो 3' जैसी शानदार फिल्में रिलीज हुई है. लेकिन दोनों फिल्मों के कलेक्शन के बीच काफी अन्तर है. विद्युत की 'कमांडो 3' को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं 'होटल मुंबई' को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. दोनों फिल्मों  का कलेक्शन को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. 

मुंबई में साल 2008 के 26/11 के घातक आतंकवादी हमले पर आधारित 'होटल मुंबई' ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की और कुल 1.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म में अनुपम ने मशहूर शेफ हेमंत ओबेरॉय की भूमिका निभाई है. जिन्होंने हमलों के दौरान द ताज महल पैलेस होटल में कई लोगों की जान बचाई थी. दूसरी ओर 'कमांडो 3' की ओपनिंग बेहतर हुई है. फिल्म ने पहले दिन ही 4.74 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है. 

बताते चले कि एंथनी मारस द्वारा निर्देशित 'होटल मुंबई' में एक्टर देव पटेल भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. वही 'कमांडो 3' में विद्युत के अलावा एक्ट्रेस अदा शर्मा, अंगिरा धर और एक्टर गुलशन देवैया भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. एक्शन सीक्वेंस और देशभक्ति की कहानी पर आधारित 'कमांडो 3' को आदित्य दत्त ने निर्देशित किया है. रिलायंस एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्चर कैपिटल द्वारा प्रोड्यूस्ड यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हुई थी.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive