टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बागी 3' की कमाई ने रविवार को सिनेमाघरों में धूम मचा दी. बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीन दिन में 50 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. कोरोनावायरस के खौफ और परीक्षाओं के दौर के बावजूद फिल्म जबर्दस्त परफॉर्म कर रही है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. एक्शन और स्टंट का डबलडोज लिए यह फिल्म दर्शकों को तो पसंद आ ही रही है.
पहले दिन की कमाई के मामले में टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 3' अजय देवगन स्टार 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' को पछाड़ते हुए 2020 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई. लेकिन वीकेंड के मामले में यह 'तान्हाजी' से पिछड़ गई है. ओम राउत के निर्देशन में बनी अजय देवगन की फिल्म ने पहले वीकेंड 61.75 करोड़ रुपए कमाए थे. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, अहमद खान के निर्देशन में बनी 'बागी 3' ने शुक्रवार को 17.50 करोड़, शनिवार को 16.03 करोड़ रुपए के कलेक्शन के बाद रविवार फिल्म ने 20.30 करोड़ रुपए की कमाई की. तीन दिन का कुल कलेक्शन 53.83 करोड़ हो गया है.
'बागी 3' भारत में 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. वहीं ओवरसीस 1100 स्क्रीन्स पर, तो इस हिसाब से फिल्म पूरे वर्लडवाइड 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म में टाइगर और श्रद्धा के अलाव रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे लीड रोल में हैं.