.jpg)
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को डायरेक्टर लव रंजन की ऑफिस से बाहर स्पॉट किया गया. रणबीर और श्रद्धा की लव रंजन से यह मुलाकात उनकी अगली फिल्म का काम शुरू करने के सिलसिले में हुई है जिसकी घोषणा पिछले साल दिसंबर में हुई थी. 'प्यार का पंचनामा सीरीज', और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके
लव रंजन इस अनटाइटल्ड फिल्म की घोषणा पिछले साल दिसंबर में सोशल मीडिया पर की गई थी. उस हिसाब से इस फिल्म को 26 मार्च 2021 को रिलीज होना था.
रणबीर कपूर और श्रद्धा की कुछ फोटोज़ सामने आई हैं, जिनमें वो बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर लव रंजन के ऑफिस के बाहर नज़र आ रहे हैं. सामने आई तस्वीरों में दोनों अपनी-अपनी कारों में नज़र आ रहे हैं, दोनों ने चेहरे पर मास्क पहन रखा है और कार के अंदर से पैपराज़ी को हाय बोल रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ ही ये कयास और तेज़ हो गए हैं कि दोनों जल्द ही पर्दे पर साथ नज़र आने वाले हैं.
@shraddhakapoor spotted arriving for a meeting at director Luv Ranjan’s residence in Juhu today
A post shared by Shraddha Kapoor Fanpage ♡ (@shraddhaxmagic) on
(Source: Instagram)