ट्रोलर्स को इस तरह प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दे रहे हैं जवाब

By  
on  

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दोनों ही नेशनल और इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. प्रियंका लगातार लंदन में निक के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. निक के साथ पहले डबल डेट फिर बर्थडे पर डिनर डेट प्रियंका लगातार खबरों में छाई हैं.

 

कुछ घंटो पहले निक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की. फोटो शेयर करते हुए निक ने लिखा, 'ब्लॉकिंग द हेटर्स आउट लाइक' दरअसल, यह दो दिन पुरानी फोटो हैं. बर्थडे पर जब प्रियंका निक के साथ डिनर डेट पर गई थीं तब शायद निक के भाई जो जोनस और उनकी मंगेतर सोफी टर्नर भी उनके साथ थीं. फोटो निक के भाई ने क्लिक की हैं और स्टोरी में उन्होंने उसे क्रेडिट भी दिया हैं.

जन्मदिन की दूसरी सुबह प्रियंका फिर निक के साथ लंच डेट पर दिखीं. प्रियंका व्हाइट कलर के टॉप और मैचिंग स्कर्ट में दिखाईं दीं. वहीं निक व्हाइट टी-शर्ट में स्पॉट हुए.

Recommended

Loading...
Share