By  
on  

इस डिसऑर्डर से जूझ रहे है 'खतरों के खिलाड़ी 11' कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला, स्वीकार करने में लगे दो दशक

'बिग बॉस 14' के बाद अभिनव शुक्ला 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आये. शो में वह खतरनाक स्टंट कर अपने फैंस को इम्प्रेस कर रहे हैं.  रविवार को ऑन एयर हुए एपिसोड में उन्होंने खुद को एलिमिनेट होने से बचा लिया. एलिमिनेशन राउंड में उनका मुकाबला आस्था गिल के साथ था. वह शो से बाहर हो गई. शो में अभिनव ने खुद से जुड़ा एक खुलासा किया कि  उन्हें एक तरह का डिसऑर्डर है जिसकी वजह से उन्हें नंबर, अक्षर को याद रखने में परेशानी होती है.

सोशल मीडिया पर एक नोट लिखते हुए अभिनव ने खुलासा किया कि उन्हें इस सच को स्वीकार करने में 2 दशक लग गए कि वह 'बॉर्डरलाइन डिस्लेक्सिक' हैं. अभिनेता ने लिखा, 'मैं बॉर्डरलाइन डिस्लेक्सिक हूं. अब यह सबको पता है. इसलिए मैं इस बारे में और खुलासे करूंगा... इसमें किसी की गलती नहीं है, ना ही मेरी, जो है सो है. मुझे इसे स्वीकार करने में दो दशक लग गए. अब मुझे नंबर्स और आंकड़े शर्मिंदा नहीं करते. मुझमें स्थान-संबंधी असाधारण क्षमता है. मैं दूसरी तरह से सक्षम हूं.‘

रुबीना दिलैक ने अभिनव शुक्ला के साथ नए म्यूजिक वीडियो 'तुमसे प्यार है' का फर्स्ट पोस्टर किया जारी, फैंस से कही ये बात

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

 अभिनव ने आगे लिखा, ‘हां नंबर्स, अक्षर, शब्द मुझे भ्रम में डाल देते हैं, मुझे तारीख, नाम, उन तारीखों का नामों से संबंध जैसी चीजें याद रखने में कठिनाई होती है लेकिन मैं स्थान-संबंधी क्षमता में असाधारण हूं. मुझे अपना सारा अतिरिक्त सामान अपनी कार की डिक्की में डालने के लिए कहें. मैं करूंगा. मैं कुछ चीजों में अच्छा हूं तो कुछ चीजों में बुरा हूं और मैं उन्हें सुधारने की लगातार कोशिश में हूं.‘ 

अभिनय के नोट के बाद दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, अर्जुन बिजलानी और एकता कौल उनके सपोर्ट में आये. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive