टिकटॉक स्टार फैज़ल सिद्दीकी के एक वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा हैं. वीडियो मे फैजल ने महिलाओं पर एसिड अटैक को बढ़ावा देने वाली हरकत की है. कई यूजर्स ने इस वीडियो को बनाने के लिए फैजल की आलोचना की है और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कार्रवाई की है. जिसके बाद Tik Tok ने इस वीडियो डिलीट कर दिया है. वीडियो में फैजल सिद्दीकी एक महिला के चेहरे पर कोई तरल या लिक्विड फेंकते हुए दिखाई दे रहा है, जिसने उसे धोखा दिया था. इस वीडियो में फैज़ल कहता है- “उसने तुम्हें छोड़ दिया, जिसके लिए तुमने मुझे छोड़ा था?” इसके बाद लड़की के चेहरे पर एक लिक्विड फेंका जाता है और उसका पूरा चेहरा जल जाता है. वीडियो में फेंके गए लिक्विड को एसिड बताया गया है. वीडियो में एसिड अटैक इंजरी को दिखाने के लिए महिला अपने चेहरे पर पेंट के साथ नजर आ रही है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, BJP नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा से सिद्दीकी के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है. NCW प्रमुख ने मामले का संज्ञान लिया है और कहा है कि वह इस मामले को टिक-टॉक अधिकारियों और पुलिस के साथ उठाएगी. इसके बाद एक और ट्वीट में रेखा शर्मा ने बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र के डीजीपी को लेटर लिखकर फैजल के खिलाफ ऐक्शन लेने की बात कही। यही नहीं, शर्मा ने बताया कि उन्होंने टिकटॉक इंडिया को भी लेटर लिखकर फैजल को अपने प्लैटफॉर्म से ब्लॉक करने के लिए कहा जिसके बाद उन्होंने वीडियो को डिलीट कर दिया.
I am taking it up today itself with both police and @TikTok_IN https://t.co/drBqy9ykji
— Rekha Sharma (@sharmarekha) May 18, 2020
@NCWIndia has written to @DGPMaharashtra Shri. Subodh Kumar Jaiswal to take action against #FaizalSiddiqui for the video he posted that promotes a grievous crimes of #acidattack on social media using @TikTok_IN App. @CyberDost @MahaCyber1 pic.twitter.com/pcjyXtGiJG
— NCW (@NCWIndia) May 18, 2020
बता दें, फैजल सिद्दीकी ...टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी के भाई हैं. आमिर हाल ही में तब विवादों में आ गए थे जब उन्होंने एक लंबा-चौड़ा वीडियो जारी कर बता रहे थे कि क्यों यूट्यूब से ज्यादा टिकटॉक बेहतर है. इसके जवाब में यूट्यूबर कैरी मिनाटी ने एक वीडियो जारी कर आमिर को रोस्ट किया था. बाद में यूट्यूब ने कैरी के वीडियो को अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया था.
(Source:Twitter)