By  
on  

'पाताल लोक' में जयदीप अहलावत का बोला डायलॉग मुंबई पुलिस के आया काम, 'फेक व्हाट्सएप मैसेज' पर कुछ इस तरह फैलाई जागरुकता

सोशल मीडियो के इस दौर में फेक न्यूज को लोग अक्सर सच मान लेते हैं. जिस वजह से कई सारी गलत जानकारियां लोगों तक पहुंच जाती हैं. हालिया वेब सीरीज 'पाताल लोक' में जयदीप अहलावत का बोला डायलॉग मुंबई पुलिस के काम आया हैं. सीरीज के शुरुआत में जब पुलिस अफसर हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) अपने जूनियर साथी इमरान अंसारी को पाताल लोक के बारे में समझा रहा होता है. इस दौरान वो व्हाट्सएप न्यूज का जिक्र करता है. अब इस डायलॉग के जरिए मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर फेक न्यूज के प्रति लोगों को सचेतकरने के लिए एक मीम शेयर किया है. 
मुंबई पुलिस ने हाथी राम का किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत के सीन का एक फोटो शेयर किया है. इसमें हाथी राम के एक डायलॉग का इस्तेमाल फेक न्यूज फैलाने वालों पर निशाना साधने के लिए किया है. मुंबई पुलिस ने हाथी राम वाले सीन का एक फोटो शेयर किया है. ये फोटो उस दौरान का है जब हाथीराम अपने साथी इमरान अंसारी को तीनों लोक (स्वर्ग, धरती और पाताल) के बारे में बता रहे होते हैं. इस दौरान वे कहते हैं कि ये मैंने व्हाट्सएप पर पढ़ा था. हाथीराम के इसी डायलॉग पर बना मीम मुंबई पुलिस ने शेयर किया है और लिखा- 'जब फेक न्यूज फैलाने वालों से पूछा जाता है कि तुमने ये न्यूज कहां पर पढ़ी थी तो वो कुछ ऐसा जवाब देते हैं.'

Recommended Read: अनुष्का शर्मा ने अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज की सफलता के बाद खुद शेयर किया 'पाताल लोक Meme', देखते ही देखते हुआ वायरल

बता दें कि पाताल लोक को रिलीज हुए अभी दो दिन भी नहीं हुआ है और हर तरफ इसे लेकर बातें चल रही हैं. वेब सीरीज जयदीप अहलावत के अलावा गुल पनाग, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, स्वास्तिका मुखर्जी और विपिन शर्मा अहम रोल में हैं.
(Source:Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive