अमेजन ओरिजिनल सीरीज को लेकर आये दिन आ रही सभी अटकलों पर उसके मेकर्स ने लगाम लगाते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है. जी हां, फिल्म प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के को-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने कंपनी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी किया है.
एक्सेल एंटरटेनमेंट ने पहले तीन वेब सीरीज बनाई है, जिसमे 'इनसाइड एज', 'मिर्जापुर' और 'मेड इन हेवन' का नाम शामिल है. यह सभी सीरीज की स्ट्रीमिंग को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया गया है. साथ ही साथ यह सभी सफल रही हैं. ऐसे में दर्शकों को जानकारी देते हुए एक्सेल एंटरटेनमेंट ने एक स्पष्टीकरण साझा किया है.
A clarification in viewers interest. pic.twitter.com/3VjkEAWqSX
— Excel Entertainment (@excelmovies) May 20, 2020
(यह भी पढ़ें: कॉमेडी-ड्रामा 'घूमकेतु' के रिलीज से पहले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बताया इस वजह से पहले नहीं मिला कॉमेडी रोल करने का मौका)
उन्होंने पोस्ट में लिखा है, "एक्सेल मीडिया द्वारा अमेजन ऑरिजिनल्स प्रोड्यूस्ड के बजट कट की अफवाहें सप्ताहांत से आ रही हैं. ऐसे में हम साफ़ करना चाहेंगे कि यह सभी खबरें सच नहीं हैं. वे अच्छे पार्टनर रहे हैं और हम उनके साथ कई शो में सहयोग करते रहे हैं.
(Source: twitter)