कोरोना वायरस के चलते फिल्मों की रिलीज पर बड़ा संकट गहरा गया है. लॉकडाउन की वजह से सिनेमाघर बंद पड़े हैं. किसी को नहीं पता कि सिनेमाघरों को खुलने में कितना समय लगेगा और अगर सिनेमाघर खुल भी गए तो चीजों को नॉर्मल होने में कितना समय लगेगा ये कोई नहीं जानता हैं. ऐसे में कई फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख कर रहे है. वहीं जैसा की पीपिंगमून ने आपको बताया था कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल जल्द ही डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्मम पर रिलीज हो सकती हैं. वहीं अब पीपिंगमून की खबर पर मुहर लग चुकी हैं. मेकर्स फिल्म को जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने जा रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्टर के साथ एक वीडियो भी शेयर किया हैं
वीडियो की बात करें तो इसमें जाह्नवी कपूर का वॉयस ओवर है जो बता रही हैं, "गुंजन सक्सेना, लखनऊ की एक छोटी सी लड़की. जिसका एक बहुत बड़ा सपना था. बड़ी होकर पायलट बनने का सपना. लेकिन जो दुनिया ये सोचती थी कि लड़कियां गाड़ी नहीं चला सकतीं, क्या वो गुंजन को प्लेन उड़ाने देतीं? उस दीवानी को दुनिया की परवाह नहीं थी, बस अपने पापा पर भरोसा था. जो कहते थे कि प्लेन लड़का उड़ाए या लड़की, उसे पायलट ही कहते हैं."
इस वीडियो के साथ मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज कर दिया है जिसमें गुंजन सक्सेना हेलिकॉप्टर उड़ाते नजर आ रही हैं. पोस्टर में हालांकि इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि फिल्म कब रिलीज होगी. हालांकि धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का ये बड़ा फैसला जाहिर तौर पर बाकी फिल्ममेकर्स को सोचने पर मजबूर कर सकता है. बता दें कि इससे पहले भी कई फिल्मों पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा चुका है.
An extraordinary girl, an extraordinary life. Gunjan Saxena - The Kargil Girl is landing soon! #GunjanSaxenaOnNetflix#JanhviKapoor @DharmaMovies @ZeeStudios_ @karanjohar @apoorvamehta18 @TripathiiPankaj @Imangadbedi @ItsViineetKumar #ManavVij #SharanSharma pic.twitter.com/2jmZOCPB6M
— Netflix India (@NetflixIndia) June 9, 2020
Her inspirational journey made history. This is her story.
Gunjan Saxena - #TheKargilGirl, coming soon on Netflix. #GunjanSaxenaOnNetflix @DharmaMovies @ZeeStudios_ @apoorvamehta18 #Janhvi @TripathiiPankaj @Imangadbedi @ItsViineetKumar #ManavVij @sharansharma pic.twitter.com/RrDQaYWp9R— Karan Johar (@karanjohar) June 9, 2020
यह फिल्म इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की बायॉपिक है. वह 1999 में युद्ध क्षेत्र में प्रवेश करने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान चालकों में से एक थीं. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर एयरफोर्स की वर्दी पहने हुए युद्ध करते हुए देखेंगे. फिल्म की शूटिंग भारत और जॉर्जिया में की गयी है. फिल्म को शरण शर्मा ने निर्देशित किया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी नजर आएंगे. गुंजन सक्सेना ने 1999 के कारगिल युद्ध में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उसने इतिहास बनाया जब उसने चीता हेलीकॉप्टर में युद्ध के दौरान लड़ाकू क्षेत्र में उड़ान भरी, मिसाइलों और गोलियों को चकमा दिया और घायल सैनिकों को निकाला.
अनुराग कश्यप की 'चोक्ड' इससे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी चुकी है. आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को भी अमेजन प्राइम पर 12 जून को रिलीज किए जाने की घोषणा की जा चुकी है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'घूमकेतू' पहले ही जी5 पर रिलीज की जा चुकी है. बता दें कि लॉकडाउन के चलते फिल्ममेकर्स को अपनी फिल्में OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने का फैसला लेना पड़ रहा है. क्योंकि पिछले कई महीने से सिनेमाघर बंद हैं.
(Source: Instagram/Twitter)