आईकॉनिक हीरो चाचा चौधरी और साबू जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगे. जी हां यह सच है 90's के फेमस कार्टून कैरेक्टर चाचा चौधरी और साबू दोबारा देखने जरूर आपके बचपन की यादे ताजा हो जाएंगी. टून्ज मीडिया समूह ने डिज़्नी और हॉटस्टार के साथ एक डील साइन की है. OTT पर सीरीज का दूसरा सीजन टेलीकास्ट किया जाएगा. शो के नए एपिसोड के लिए प्रोडक्शन शुरू हो गया है, जिसमें 11 मिनट के 52 एपिसोड शामिल होंगे.
चाचा चौधरी को एनीमेटेड सीरीज के रूप में टून्ज मीडिया ने दो साल पहले डेवलप किया. इसका पहला सीजन जून 2019 में टून्ज के साथ एक विशेष टीवी डील के बाद डिज़्नी चैनल पर लॉन्च किया गया था. चाचा चौधरी को इंडियन कॉमिक और एनिमेटेड मीडिया का 360 डिग्री ब्रांड माना जाता है. बीते 5 साल में चाचा चौधरी के 500 से ज्यादा टाइटल पब्लिश हो चुके हैं. इसके अलावा यह 18 भाषाओं में ई-कॉमिक के रूप में भी उपलब्ध है. टून्ज मीडिया ग्रुप के सीईओ पी.जयकुमार ने बताया, 'हम चाचा चौधरी के पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने से उत्साहित हैं, जो पूरे परिवार को चाचा और साबू के साथ रहने का मौका देगा. डिज्नी और हॉटस्टार वीआईपी की इस साझेदारी ने हमारे पुराने रिश्ते को और मजबूत किया है'
Recommended Read: Exclusive: डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने खरीदी बॉलीवुड की 8 बड़ी फिल्में, डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म की रिलीज का लीड एक्टर्स करेंगे अगले हफ्ते ऐलान
बता दें कि, चाचा चौधरी के कैरक्टर को मशहूर कार्टूनिस्ट प्राण कुमार शर्मा ने 50 साल पहले क्रिएयेट किया था. चाचा चौधरी के कारनामों की शुरुआत 1971 में पहली बार हिन्दी पत्रिका लोटपोट से हुई थी. इसके बाद प्राण ने अपने पब्लिकेशन ब्रांड डायमण्ड कॉमिक्स की स्थापना की और चाचा चौधरी सबकी पसंद बन गए.