एक्टर जितेंद्र कुमार की यूडली प्रोडक्शन की बनी फिल्म 'चमन बहार' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. फिल्म 'चमन बहार' में जितेंद्र एक लड़की के प्रेम में डूबे दिखाई दें रहे हैं. वहीं जितेंद्र की 'पंचायत' कुछ ही दिन पहले अमेजन प्राइम पर आयी थी जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं अब सीरीज को लेकर जितेंद्र ने एक खुलासा किया हैं. 'पंचायत' के दूसरे सीजन पर मुहर लग गई है. शो के मुख्य कलाकार ने कहा है कि, 'लॉकडाउन खत्म होने के बाद सीजन 2 की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी'.
वेब सीरीज ‘पंचायत’ के लीड एक्टर जितेंद्र कुमार ने कंफर्म करते हुए कहा कि, 'इसके दूसरे सीजन की तैयारी चल रही है.' जितेंद्र कुमार ने बताया, दरअसल, पहला सीजन खत्म करने के तुरंत बाद लॉकडाउन शुरू हो गया और चीजें रुक गईं. दूसरे सीजन के लिए लेखन और स्टोरी लाइनअप पहले से ही चल रहा है. लॉकडाउन हटाए जाने के बाद आधिकारिक योजना बनाई जाएगी...लेकिन हां, इस पर काम जारी है.'
वहीं इस समय जितेंद्र डिजिटल फिल्म 'चमन बहार' को लेकर उत्साहित हैं. यह एक पान की दुकान के मालिक की एकतरफा प्रेम कहानी है। कहानी एक ऐसे युवक की है, जो पान की दुकान चलाता है, लेकिन उसे अच्छा व्यवसाय नहीं मिलता है. अचानक एक खूबसूरत लड़की अपने परिवार के साथ इलाके में शिफ्ट हो जाती है, और पान वाला पहली नजर में उससे प्यार कर बैठता है.
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही 'चमन बहार' के बारे में एक्टर ने कहा, 'यह एक ऐसी चीज है जो हमें अक्सर देखने को मिलती है, खासकर छोटे शहरों में. यदि आपका स्कूल में किसी पर क्रश है, तो आप उस व्यक्ति से बात नहीं कर सकते. यह एक ऐसी सामान्य बात है और अभी तक हमें स्क्रीन पर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है. इसलिए, मुझे लगा कि यह विचार ताजा था.'
वहीं इस साल की शुरुआत में आयुष्मान खुराना-स्टारर ‘शुभ मंगल सावधान में अपने फीचर डेब्यू के बाद और अमेजॅन प्राइम पर ‘पंचायत’ को मिले अच्छे दर्शकों के साथ अब यह अभिनेता डिजिटल फिल्म ‘चमन बहार’ की रिलीज के लिए तैयार हैं. कुछ साल पहले जितेंद्र कुमार ने यूट्यूबर के रूप में शुरुआत की थी. वह एक गैर-फिल्मी पृष्ठभूमि से आए हैं.
(Source: IANS)