By  
on  

स्वरा भास्कर स्टारर 'रसभरी' के क्रिएटर तनवीर बुकवाला ने प्रसून जोशी पर किया वार, कहा- 'बीमार मानसिकता वाले इंसान को ही सीरीज में दिखेगी सेक्सुअल बातें'

स्वरा भास्कर की वेब सीरीज रसभरी जो कि 25 जून से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई वो शुरुआत से ही विवादों में आ गई है.सीरीज में स्वरा भास्कर एक हॉट इंग्लिश टीचर की भूमिका में दिख रही हैं.सीरीज के रिलीज होते ही स्वरा तो ट्रोल हुई हीं साथ ही इस सीरीज पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानि CBFC चेयरमैन प्रसून जोशी का गुस्सा भी फूट पड़ा.शुक्रवार को प्रसून जोशी ने एक सीन पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया और लिखा मुझे दुख हुआ है. वेब सीरीज रसभरी में संवेदनहीनता की हद पार करते हुए एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक डांस करते हुए किसी सामान की तरह दिखाना गलत है. आज रचनाकारों और दर्शक सोचें बात मनोरंजन की नहीं यहां बच्चियों के प्रति दृष्टिकोण का प्रश्न है. यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी'

प्रसून जोशी के जवाब में स्वरा भास्कर सफाई पेश करते हुए लिखा था, 'आदर सहित सर, शायद आप सीन गलत समझ रहे हैं.सीन जो वर्णन किया है उसके ठीक उल्टा है. बच्ची अपनी मर्जी से नाच रही है, पिता देखकर झेंप जाता है और शर्मिंदा होता है.नाच उत्तेजक नहीं है, बच्ची बस नाच रही है, वो नहीं जानती समाज उसे भी सेक्शुअलाइज करेगा.सीन यही दिखाता है' 

Recommended Read: करण जौहर के बचाव में स्वरा भास्कर और राम गोपाल वर्मा ने रखी अपनी बात, लिखा- 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए दूसरों को दोष देना मूर्खता'

यहां तक तो ठीक था लेकिन अब इस लड़ाई में सीरीज के क्रिएटर तनवीर बुकवाला भी कूद पड़े हैं. एक लीडिंग डेली से बात करते हुए उन्होने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 'रसभरी में महिलाओं के प्रति समाज की सोच का सच दिखाने की कोशिश की गई है.प्रसून जोशी एक बुद्धिमान इंसान हैं, लेकिन मुझे झटका लगा है कि वो सिर्फ एक सीन को देख रहे हैं सोच को नहीं. क्या हमारे समाज में ज्यादातर माता पिता अपने बच्चों को मेहमानों के सामने नाचने के लिए नहीं कहते? सिर्फ एक बीमार मानसिकता वाले व्यक्ति को इसमें सेक्सुअल एलिमेंट नजर आएगा.मैं प्रसून से पूछना चाहता हूं कि वो बताएं कि आखिर इसमें सेक्सुएल क्या है? तनवीर ने आगे कहा कि इस सीरीज को बनाने का मकसद समाज में संस्कृति के नाम पर दोहरी मानसिकता और महिलाओं के इससे होने वाली परेशानी के बारे में बताना था.उल्टा हमने महिलाओं के प्रति सम्मान कैसे हो ये  स्थापित करने की कोशिश की है लेकिन अफसोस कुछ लोगों ने इसे गलत तरीके से देखना शुरु कर दिया है जो उनकी सोच को दर्शाता है.'

आपको बता दें कि कुछ लोगों ने सीरीज की आलोचना करते हुए इसे बंद करने की भी मांग की है. स्वरा लगातार अपने ट्विटर अकाउंट से इस तरह के लोगों को जवाब दे रही हैं.यही नहीं रसभरी सीरीज को मूवी डेटाबेस पोर्टल IMDB ने 10 में से सिर्फ 2.9 रेटिंग दी है जिसे लेकर भी काफी मीम बन रहे हैं. अब देखना होगा कि मेकर्स और स्वरा के इस सख्त रिएक्शन प्रसून जोशी क्या कहते हैं.
 

(Source: Mid Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive