बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन अपने डिजिटल डेब्यू के लिए एकदम तैयार हैं. वेब सीरीज डेब्यू 'ब्रीद: इन टू द शैडो' का ट्रेलर से पर्दा उठ चुका हैं. इससे पहले अभिषेक के पिता और एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी 'गुलाबो सिताबो' के जरिए ओटीटी पर अपना डेब्यू कर लिया है. अब जब अभिषेक बच्चन की नई सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है, ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी उस पर रिएक्ट किया है. सीरीज के ट्रेलर को फैन्स का भी बढ़िया रिस्पांस मिला है.
अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की नई सीरीज 'ब्रीद 2 इंटू द शैडोज़' का ट्रेलर देखकर अमिताभ खासा खुश हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया है. बिग बी ने सीरीज का प्रोमो शेयर करते हुए 'Supeeerrrrrrb' लिखा हैं.
supeeerrrrrrb .. !! https://t.co/C4LgPkRj9b
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 2, 2020
इसके अलावा अजय देवगन ने भी ‘ब्रीद 2’ का ट्रेलर देखकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि अभिषेक तुम्हे सिनेमा में 20 पूरे होने पर बधाई. तुम्हारे लिए यह जर्नी काफी दिलचस्प रही. मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी तुम ऐसे ही सक्सेसफुल हो. वेब-डेब्यू के लिए बहुत-बहुत बधाई. सीरीज का ट्रेलर काफी शानदार लग रहा है.
️️️️️️ https://t.co/IIj5AN9oRW
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 2, 2020
Recommended Read: 24 अगस्त से ऑन एयर हो सकता है ‘KBC 12', शो में किए जा सकते हैं कुछ बदलाव
बता दें कि, ब्रीद: इन टू द शैडोज़' एक 12 एपिसोड की Amazon ओरिजिनल सीरीज़ है जिसमें एक हताश पिता का सफ़र दिखाया जाएगा जो अपनी लापता बेटी को खोजने के लिए किसी भी हद्द तक जा सकता है. Amazon प्राइम वीडियो ने आज बहुप्रतीक्षित ऑल-न्यू Amazon ओरिजिनल सीरीज़ 'ब्रीद: इन टू द शैडोज़' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा रचित और निर्मित, ऑल-न्यू साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर के साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिषेक बच्चन डिजिटल ऑन-स्क्रीन डेब्यू कर रहे है जो अपनी लापता बेटी की तलाश में एक गंभीर पिता की भूमिका निभा रहे है.
Amazon ओरिजिनल सीरीज़ के साथ प्रशंसित अभिनेता अमित साध एक बार फिर वरिष्ठ निरीक्षक कबीर सावंत की अपनी पुरस्कार विजेता भूमिका में नज़र आएंगे. इस मूल श्रृंखला में दक्षिण भारत के प्रमुख कलाकारों में से एक, निथ्या मेनन भी शामिल हैं, जो अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. वही, सैयामी खेर भी एक प्रमुख भूमिका निभा रही है. भारत में 200 और देश और प्रदेशों के प्राइम सदस्य 'ब्रीद: इन टू द शैडोज़' के सभी 12 एपिसोड 10 जुलाई से हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसे कई भारतीय भाषाओं में देख सकते है.
(Source:Twitter)