SonyLiv की अगली पेशकश, 'अवरोध: द सीज विदइन' का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है. इस शो की कहानी सितंबर 2016 के उरी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है, जो इस 31 जुलाई, 2020 से स्ट्रीमिंग होने वाली है.
अमित साध जो इस वेब शो में लीड रोल निभा रहे हैं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसका ट्रेलर जारी करते हुए, अपने पिता को समर्पित करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है. एक्टर ने लिखा है, "मैं इसे आपको डैड समर्पित करता हूं. आपको और सभी भारतीयों को, मैं आप सबके लिए #Avrodh लेकर आया हूं. हमने इसके बारे में सुना, इसके बारे में पढ़ा, और चीजों को देखा, लेकिन क्या हम सब कुछ जानते हैं? क्या यह उतना ही सरल था जितना यह लग रहा था? या इसके लिए रणनीतिक योजना, सटीक निष्पादन और निर्णय लेने की हिम्मत की जरुरत थी ? मैं असल में अचंभित हो गया था."
(यह भी पढ़ें: दोस्ती के इर्द-गिर्द बुनी गई है विद्युत जामवाल, अमित साध स्टारर Zee 5 ओरिजिनल 'यारा' की कहानी, मोशन पोस्टर्स से उठा पर्दा)
18 सितंबर, 2016 को चार आतंकवादियों द्वारा किये गए हमले में देश के 19 जवान सहीद हो गए थे. हालांकि, इसके ठीक 11 दिन बाद भारतीय सेना ने आतंकवादी टीमों को बेअसर करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया, जो उन्हें मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में घुसपैठ करने और भारत के विभिन्न मेट्रो शहरों पर हमला करने के लिए तैयार थे.
शिव अरूर और राहुल सिंह की बुक, इंडियाज मोस्ट फियरलेस, बनी 'अवरोध' 9-एपिसोड वाली सीरीज है. इसकी इस 31 जुलाई से SonyLiv पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी.
(Source: Twitter)