फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा' के साथ अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. इसका ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. इस वेब सीरीज का प्रीमियर 28 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. बता दें कि अपनी पहली सीरीज में मसाबा अपनी मां नीना गुप्ता के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं. नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता की Netflix सीरीज 'मसाबा मसाबा' का में मां-बेटी की लाइफ की जर्नी दिखाएगी जाएगी. यह सीरिज मसाबा की असल जिंदगी, उनकी अनोखी पृष्ठभूमि, फैशन की दुनिया, उनके परिवार और उनके प्रेम संबंधों पर आधारित है.
मसाबा गुप्ता की रियल लाइफ पर बेस्ड इस सीरीज के जरिए लोगों को मसाबा की लाइफ में झांकने का मौका मिलेगा. सीरीज में काम करने पर मसाबा ने कहा, 'मैं और मां ‘मसाबा मसाबा’ में अपना ही काल्पनिक किरदार निभा रहे हैं। इस सीरिज में हमारी जिंदगी के कुछ हिस्से दिखाये जाएंगे और कल्पना में ही सही, हमें इन्हें दोबारा जीने का मौका मिल रहा है। मां के साथ पर्दे पर काम करने का अनुभव ही अलग रहा है. ह सीरिज हंसी, आंसू, संघर्ष और प्रेरणा का मिश्रण है और मैं आशा करती हूं कि यह दुनिया भर की सभी औरतों तक पहुंचे. मैं नेटफ्लिक्स और इसकी किस्सागोई की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और नेटफ्लिक्स के साथ अपनी शुरुआत को लेकर इससे ज्यादा खुशी दूसरी और कुछ नहीं हो सकती.'
Recommended Read: PeepingMoon Exclusive: नेटफ्लिक्स सीरीज 'मसाबा मसाबा' में नीना गुप्ता के साथ स्पेशल कैमियो करने वाले हैं गजराज राव
(Source: Instagram)