अभय देओल स्टारर 'JL50' के नए टीजर को आज जारी कर दिया गया है. इस नए वेब शो की कहानी रियल लाइफ से प्रेरित लग रही है, जिसमे एक विमान के बारे में बताया जा रहा है, 35 सालों से लापता होती है.
JL50 में अभय देओल और पंकज कपूर लीड रोल में हैं, इसमें विमान को लावा, पश्चिम बंगाल के आसपास दुर्घटनाग्रस्त होते हुए दिखाया जाता है. इसके शुरुआत में कुछ बच्चे आकाश में विमान को देख रहे होते हैं, निश्चित रूप से आश्चर्यचकित होकर, क्योंकि वह बहुत नीचे होता है. दिलचस्प रूप से टीज़र में यह भी पता चलता है कि विमान ने कोलकाता से अपनी उड़ान भरी होती है.
अभय देओल इसमें एक जांच अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो पंकज कपूर से हवाई जहाज के बारे में सवाल करते दिखाई दे रहे हैं. जबकि, पंकज सवालों से बचने की कोशिश करते देखे जा सकते हैं. लेकिन अभय ने जोर देकर कहते हैं कि वह विमान जो 35 साल से लापता था, एक दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
(यह भी पढ़ें:अभय देओल ने अपनी फिल्म 'रांझणा' को लेकर शेयर किया पोस्ट, कहा- 'इतिहास इस फिल्म को गलत संदेश के लिए माफ नहीं करेगा')
शैलेंद्र व्यास द्वारा डायरेक्ट की गयी इस वेब सीरीज में राजेश शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. हालांकि, सीरीज की रिलीज डेट से अब तक पर्दा नहीं उठा है.
(Source: Youtube)