By  
on  

एक्टर-प्रोड्यूसर रितिका आनंद ने अपनी रोमांचक यात्रा से लेकर 'JL50' के लिए शानदार कास्ट को साथ लाने पर की बात

अभय देओल स्टारर 'JL50' अपने टीजर रिलीज के बाद से सभी को ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. ऐसे में इस वेब फिल्म की प्रोड्यूसर और इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही रितिका आनंद ने खास बातचीत में अपने एक्टर से प्रोड्यूसर बनने की कहानी से लेकर 'JL50' के लिए शानदार कास्ट को साथ लाने तक, इन सभी चीजों पर खुलकर बातें की हैं.

प्र: शो में आपके द्वारा एक्टिंग करने से लेकर उसे प्रोड्यूस करने के पीछे की कहानी क्या है?

- यह एक लंबी कहानी है, मैंने इसकी शुरुआत 17 साल पहले की थी, जब मैं मुंबई में बड़े पर्दे पर एक्टिंग करने के लिए आई थी. 5 साल की उम्र से मुझे पता था कि मुझे एक एक्टर बनना है. अपने सपने को पूरा करने के लिए मैंने भरतनाट्यम 8 साल तक सीखा इतना ही नहीं मैंने एक्टिंग में डिप्लोमा पाने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ गैलरी को भी ज्वाइन किया. हालांकि, बाद में मैंने यह चीज सीखी कि यह सभी चीजें इतनी आसान नहीं है. टीवी में कुछ काम करने और लगभग 500 ऑडिशन देने के अलावा मैंने कुछ फिल्में भी साइन की थी, जो कि कभी बनी नहीं. यह एक कठिन निर्णय था, इस तरह से मैंने प्रोड्यूसर बनने की राह चुनी. मैंने फैसला किया कि मैं एक एक्टर के रूप में कभी काम नहीं मांगूंगी. मैंने ऑडिशन के लिए जाना बंद कर दिया.

(यह भी पढ़ें: अभय देओल स्टारर 'JL50' का टीजर हुआ जारी, 35 साल पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान पर है कहानी)

प्र. इतनी शानदार कास्ट एक साथ कैसे आई?

- मुझे यह कहना होगा कि 4 साल की लंबी यात्रा में JL50 मेरे लिए सबसे आसान था. हमने सबसे पहले पंकज जी को स्क्रिप्ट भेजी जो कि उन्हें पसंद आई और उन्होंने उसे करने के लिए हां कहा. फिर हमने अभय को भेजा और उन्हें भी यह पसंद आई और वह भी इस पर काम करना चाहते थे. मुझे भी निश्चित रूप से अपनी भूमिका पसंद है और मुझे उसे करने में बहुत खुशी भी हुई. शो के लिए पीयूष जी और उनके साथ ही राजेश जी ने भी हां किया. 

दरअसल, कास्ट राइटर और डायरेक्टर की पहली पसंद थी, जिससे बतौर प्रोड्यूसर मेरा सपोर्ट मिला और इस तरह से चीजें अपने प्लान मुताबिक हुईं. स्क्रिप्ट शानदार है और इस तरह से शानदार कास्ट एक साथ आई.

प्र. कांसेप्ट बहुत अलग है. क्या आपको प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों को बोर्ड पर आने के लिए राजी करना मुश्किल था?

- JL50 के राइटर और डायरेक्टर शैलेन्द्र एक ही शख्स हैं जिसे मुझे राजी करना पड़ा. हां, मुझे शुरू में लगा था कि 'इंडिया में ऐसा साइंस फिक्शन कांसेप्ट नहीं चलता' लेकिन जैसा कि मैंने कहा, यह भगवान की ओर से एक बुलावा था. यह होना था और इसलिए यह है!

प्र. आपके आने वाले प्रोजेक्ट्स क्या हैं?

- मैं फिलहाल 2 वेब सीरीज को डिवेलप करने के लिए राइटर्स के साथ काम कर रही हूं, एक बार फिर मेरे दिल के बहुत करीब है. एक स्क्रिप्ट डेवलप्ड होने के करीब है जबकि दूसरी अभी डेवेलोप होनी शुरू हुई है. दोनों कैनेडियन कंटेंट और उसके क्रिएटिव कनाडियन क्रू हैं, जो उसकी पूरी शूटिंग इंडिया में ही करेंगे. शुरुआत में इनका टाइटल 'पराया- एक बच्चे की हॉरर कॉमेडी और द व्हाइट मॉन्क. यह ट्विस्ट से भरी कहानी है.

और हां, मैं इन दोनों प्रोजेक्ट्स में काम भी करने वाली हूं, दोनों में निभाए जाने वाले किरदार एक एक्टर के रूप में मुझे संतुष्टि देते हैं.

मैंने एक फिल्म 'पालकी' को-प्रोड्यूस की है, जिसमे मैंने पीयूष मिश्रा जी और राजेश शर्मा जी के साथ काम भी किया है. उसके रिलीज के लिए फिलहाल कई ओटीटी प्लेटफार्मों के साथ बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि इसे जल्द ही लोगों तक पहचाऊंगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive