फिल्ममेकर करण जौहर सिनेमा में हीरोइन बनने के पीछे की काली सच्चाई को पर्दे पर उतारने के लिए तैयार हैं. वह एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को लेकर एक वेब सीरीज 'द एक्ट्रेस' बनाने जा रहे हैं, जिसमें वह एक आम लड़की से एक्ट्रेस बनने तक के सफर को विस्तार से दिखाया जाएगा. वहीं माधुरी दीक्षित-नेने इसके साथ अपने वेब डेब्यू के लिए तैयार है. फिल्ममेकर बिजॉय नाम्बियार इस सीरीज के 2 एपिसोड को डायरेक्ट करेंगे. बिजॉय नबम्बर से माधुरी दीक्षित के साथ सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगे.
डायरेक्टर बिजॉय नाम्बियार ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, 'मैं नेटफ्लिक्स शो, द एक्ट्रेस के दो एपिसोड का निर्देशन कर रहा हूं. माधुरी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. मैं उनके साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मैंने कभी ऐसे प्रोजेक्ट पर काम नहीं किया, जहां कोई और शो रनर हो, और मुझे निर्देशकीय जिम्मेदारियों को पूरा करना है. इसलिए, यह मेरे लिए एक नया अनुभव होगा. हम नवंबर से शूटिंग शुरू करेंगे.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'यह एक सुपरस्टार के जीवन पर एक आधारित एक वेब सीरीज है, जिसका अपना एक परिवार है. जब वह दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए निकलती है तो परिवार उससे दूर हो जाता है. वह सिनेमा में खुद को सबसे बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में स्थापित तो कर लेती है, लेकिन इससे उसका जीवन बहुत प्रभावित होता है.'
वहीं बता दे कि बिजॉय नाम्बियार ने साल 2016 में आई अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर और अदिती राव हैदरी स्टारर 'वजीर' का निर्देशन कया था. वहीं अब एक थ्रिलर फिल्म लेकर दर्शकों के बीच आ रहे हैं. फिल्म का नाम 'तैश' जो कि बदला लेने की कहानी है.
(Source: MidDay)