By  
on  

The White Tiger Trailer: प्रिंयका चोपड़ा जोनस, राजकुमार राव और आदर्श गौरव स्टारर फिल्म में किया गया ग़रीबी, जाति, धर्म, राजनीति, भ्रष्टाचार पर कटाक्ष

नेटफ्लिक्स की फ़िल्म द व्हाइट टाइगर का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. द व्हाइट टाइगर इसी नाम से 2008 में आये अरविंद अडिगा के नॉवल पर आधारित है. इस फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव के साथ आदर्श गौरव मुख्य भूमिकाओं में हैं. आदर्श की यह पहली फ़िल्म है. द व्हाइट टाइगर नॉवल ने 40वां बुकर प्राइज़ जीता था. द व्हाइट टाइगर में मुख्य रूप से ग़रीबी, जाति, धर्म, राजनीति, भ्रष्टाचार पर कमेंट किया गया है. 
द व्हाइट टाइगर का निर्देशन रमिन बहारानी ने किया है, जबकि फिल्म प्रियंका और अवा DuVernay द्वारा प्रोड्यूस्ड है. द व्हाइट टाइगर में महेश मांजरेकर भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं.  फ़िल्म की कहानी आदर्श गौरव के किरदार बलराम हलवाई के ज़रिए कही गयी है. प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव अमीर कपल के रोल में हैं. बलराम उनके यहां ड्राइवर की नौकरी करता है। वो समाज के वंचिक वर्ग से आता है। कुछ हैरतअंगेज़ ट्विस्ट्स के बाद बलराम अपनी ज़िंदगी बदलने में कामयाब हो जाता है. द व्हाइट टाइगर अंग्रेज़ी भाषा में बनायी गयी है.
Recommended Read: प्रियंका चोपड़ा जोनस और राजकुमार राव ने अरविंद अडिगा के उपन्यास 'द वाइट टाइगर' के किरदारों को किया जीवित, फर्स्ट लुक आया सामने

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive