By  
on  

करणी सेना ने भेजा बॉबी देओल स्टारर 'आश्रम चैप्टर 2' के मेकर्स को नोटिस, सीरीज पर की बैन करने की मांग

करणी सेना ने प्रकाश झा को वेब सीरीज 'आश्रम चैप्टर 2' पर रोक लगाने के लिए लीगल नोटिस भेजा है. सीरीज में बॉबी देओल लीड रोल में है. आश्रम का दूसरा चैप्टर 11 नवंबर को  एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो रहा है. सीरीज की आने वाली कड़ियां 'आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड' के नाम से रिलीज होने वाली हैं और इसका ट्रेलर देखने के बाद महाराष्ट्र में करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री सुरजीत सिंह ने इस सीरीज के मेकर्स को को कानूनी नोटिस भेज दिया है. 

नोटिस में कहा गया है कि 'आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड' का ट्रेलर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है. इसके साथ ही हिंदू धर्म की नकारात्मक छवि आने वाली पीढ़ियों के सामने पेश कर रहा है. सीरीज में मौजूद किरदार किसी व्यक्ति विशेष पर आधारित नहीं है इसलिए यह पूरी सीरीज हिंदुओं की प्राचीन परंपराओं, रीति रिवाजों, हिंदू संस्कृति और आश्रम की व्यवस्थाओं को गलत ढंग से पेश कर रही है. इससे लोगों के दिमाग में इन सभी प्रथाओं की गलत छवि भी व्याप्त हो रही है.'

Recommended Read: वेबसीरीज 'आश्रम' के दूसरे पार्ट को लेकर विवादों में घिरे प्रकाश झा, सीरीज को बैन करने के साथ ही उठी अरेस्ट करने की मांग


नोटिस में आगे लिखा है कि 'आश्रम' सीरीज के पहले सीजन में भी कुछ और विवादास्पद चीजें दिखाई गई थी और वही चीजें इसके दूसरे भाग में भी जारी हैं. इसलिए, इसके ट्रेलर को तुरंत हटाया जाए और पूरी वेब सीरीज की रिलीज को भी तुरंत रोका जाए. करणी सेना के इस कानूनी नोटिस के बदले अभी तक 'आश्रम' सीरीज के निर्माताओं की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive