By  
on  

'आश्रम चैप्टर 2' को लेकर करणी सेना के भेजे नोटिस पर प्रकाश झा ने किया रिएक्ट, कहा- 'दर्शक करेंगे सीरीज का फैसला'

करणी सेना ने प्रकाश झा को वेब सीरीज 'आश्रम चैप्टर 2' पर रोक लगाने के लिए लीगल नोटिस भेजा था. जिसपर सीरीज के डायरेक्टर प्रकाश झा ने रिएक्ट किया है. सीरीज में बॉबी देओल लीड रोल में है. आश्रम का दूसरा चैप्टर 11 नवंबर को  एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो रहा है. सीरीज की आने वाली कड़ियां 'आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड' के नाम से रिलीज होने वाली हैं और इसका ट्रेलर देखने के बाद महाराष्ट्र में करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री सुरजीत सिंह ने इस सीरीज के मेकर्स को को कानूनी नोटिस भेज दिया था. 

नोटिस पर रिएक्य करते हुए फिल्ममेकर प्रकाश झा ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में कहा कि, 'मैं उनकी डिमांड पर जजमेंट देने वाला कौन होता हूं? पहले सीजन पर हमारे पास 40 करोड़ से ज्यादा व्यूज थे। मुझे लगता है कि दर्शक इस बात का फैसला करेंगे कि सीरीज से नकारात्मकता फैल रही है या सकारात्मकता.'

Recommended Read: करणी सेना ने भेजा बॉबी देओल स्टारर 'आश्रम चैप्टर 2' के मेकर्स को नोटिस, सीरीज पर की बैन करने की मांग


बता दे कि, करणी सेना ने नोटिस में कहा था कि, 'आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड' का ट्रेलर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है. इसके साथ ही हिंदू धर्म की नकारात्मक छवि आने वाली पीढ़ियों के सामने पेश कर रहा है. सीरीज में मौजूद किरदार किसी व्यक्ति विशेष पर आधारित नहीं है इसलिए यह पूरी सीरीज हिंदुओं की प्राचीन परंपराओं, रीति रिवाजों, हिंदू संस्कृति और आश्रम की व्यवस्थाओं को गलत ढंग से पेश कर रही है. इससे लोगों के दिमाग में इन सभी प्रथाओं की गलत छवि भी व्याप्त हो रही है. 'आश्रम' सीरीज के पहले सीजन में भी कुछ और विवादास्पद चीजें दिखाई गई थी और वही चीजें इसके दूसरे भाग में भी जारी हैं. इसलिए, इसके ट्रेलर को तुरंत हटाया जाए और पूरी वेब सीरीज की रिलीज को भी तुरंत रोका जाए.'


बता दें कि, एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज़ 'आश्रम चैप्टर 2' को 11 नवंबर को जारी किया जाएगा. सीरीज में बॉबी देओल के अलावा चंदन राय सान्याल, आदिति पोहंकर, तुषार पांडेय, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, विक्रम कोचर और अनील रस्तोगी जैसे एक्टर अहम भूमिका में हैं. 
(Source: Spotboye)

Recommended

PeepingMoon Exclusive