भूमि पेडनेकर स्टारर 'दुर्गामती' का टीजर रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार ने फिल्म के टीजर से पर्दा उठाया है. सोमवार (23 नवम्बर) को अक्षय कुमार ने फिल्म 'दुर्गामती' का नया पोस्टर और बदला हुआ नाम शेयर किया था. हॉरर फिल्म 'दुर्गावती' का नाम बदलकर अब 'दुर्गामती : द मिथ' रखा गया है. फिल्म 11 दिसंबर को ही OTT प्लेटफॉर्म रिलीज हो रही है. अक्षय इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं.
जारी टीजर में भूमि का अवतार काबिल- ए- तारीफ़ लग रहा है. एक्ट्रेस के इंटेंस लुक ने रोंगटे खड़े कर दिए है. टीजर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि, 'ये पेयबैक टाइम है, 11 दिसंबर को प्राइम पर #Durgamati से मिलिए. ट्रेलर कल रिलीज होगा.'
ये फिल्म साउथ की फिल्म 'भागमती' की रीमेक है. यह अक्षय कुमार की लक्ष्मी के बाद दूसरी फिल्म है, जिसका लास्ट मोमेंट पर नाम बदला गया है. यह अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है. वहीं बता दें कि, इस फिल्म से पहले भूमि 'पति पत्नी और वो' में नजर आई थीं. इस फिल्म में भूमि के साथ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य किरदारों में थे.
(Source: Instagram)