अमित साध स्टारर 'जिद्द' का फर्स्ट पोस्टर हुआ जारी, सामने आया एक्टर का कारगिल हीरो अवतार

By  
on  

ZEE5 ओटीटी स्पेस में दर्शकों के लिए दिल को छू लेने वाली कहानियों को लेकर आ रहा है. पिछले कुछ महीनों से, अमित साध उत्तर भारत में जिद्द की शूटिंग कर रहे हैं और अब उससे अपना फर्स्ट लुक जारी किया है, जिसे देख आप उनके किरदार का अंदाजा लगा सकते हैं.

ZEE5 की ओरिजिनल 'जिद्द' एक सच्ची कहानी से प्रेरित है, यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो असंभव को संभव कर दिखाता है. यह कारगिल युद्ध के नायक मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर की वास्तविक जीवन की कहानी का एक प्रमाण है, जिन्होंने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी, चाहे वह युद्ध हो या व्यक्तिगत जीवन. यह सीरीज मेजर दीप सिंह के जीवन पर प्रकाश डालती है. पोस्टर पूर्ण सेना के सिपाही गियर में अमित के साथ और आसपास के युद्ध के सीन्स के चित्रण से सघन दिखता है. पोस्टर के केंद्र में, व्हीलचेयर में एक शख्स को देखा जा सकता है इसका लुक छुपा कर रखा गया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AMIT SADH (@theamitsadh)

(यह भी पढ़ें: अमित साध ने शुरू की बोनी कपूर द्वारा प्रोड्यूस नई वेब सीरीज 'जिद्द' की शूटिंग, फैंस के साथ शेयर की मुहूर्त की तस्वीरें)

आपको बता दें कि इस सीरीज का एक टीजर जारी कर दिया गया है, जिसमे हम अमित की आवाज नरेशन में सुन सकते हैं. एक्टर ने इसमें कहा है, "बचपन से हमें सीखाया गया है कि जिद्द मत करो. जिद्दी मत बनों. मगर मैं कहता हूं कि इतनी जिद्द करो कि घरती हिल जाए. और आसमान झुका सके। क्योंकि जिद्द ही है, जो हमें मंजिलों से मिलती है. जिद्द ही है, जो हार को जीत में बदलना चाहती है. जिद्दी बनो, जीत की जिद्द करो."

सच्ची घटनाओं से प्रेरित, 'जिद्द की Zee5 पर 22 जनवरी, 2021 स्ट्रीम होने वाली है.

Recommended

Loading...
Share