एक बार फिर पीपिंगमून की खबर सच हुई है. पीपिंगमून ने 12 नवंबर को अपने रीडर्स को बताया था कि अप्रैल में क्रिस हेम्सवर्थ की नेटफ्लिक्स क्राइम-थ्रिलर एक्सट्रैक्शन के साथ एक धमाकेदार डिजिटल डेब्यू के बाद, रणदीप हुड्डा एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाले हैं. हमने आपको ये भी एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि, एक्टर ने Jio Studios के बैनर तले एक थ्रिलर कॉप शो साइन किया है जिसमें एक्टर 'इंस्पेक्टर अविनाश' का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं आज Jio Studios ने इस न्यूज को कंफर्म्ड करते हुए खबर की अनाउंसमेंट की है.
इस थ्रिलिंग कॉप ड्रामा को नीरज पाठक डायरेक्ट करेंगे. रणदीप राज्य में अपराधों से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. Jio Studios ने अपने ट्वीटर पर इस न्यूज की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा कि, 'हमे ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है.रणदीप हुड्डा अपनी इस वेब सीरीज़ में इंस्पेक्टर अविनाश के किरदार में दिखेंगे. जो यूपी सुपर कॉप अविनाश मिश्रा के जीवन पर आधारित एक पुलिस थ्रिलर है. जिसको नीरज पाठक निर्देशित करेंगे. Gold Mount Pictures के सहयोग से इस सीरीज की शूटिंग दिसंबर 2020 से शुरू हो जाएगी.'
Recommended Read: PeepingMoon Exclusive: रणदीप हुड्डा ने Jio Studios के साथ साइन की अपनी पहली वेब सीरीज
Delighted to announce @RandeepHooda in & as #InspectorAvinash in his web series debut - a cop thriller based on UP super cop Avinash Mishra’s life, directed by Neerraj Pathak. In association with #GoldMountainPictures, @neerraj, #KrishanChowdhray,filming begins December 2020. pic.twitter.com/rZB0l4OGu1
— Jio Studios (@jiostudios) November 27, 2020
बता दे कि प्रोजेक्ट से जुड़े करीबी सूत्र ने हमें बताया था कि, 'रणदीप पिछले साल से इस प्रोजेक्ट से कमिटेड हैं. इस प्रोजेक्ट को पहले साल की शुरुआत में शूट किया जाना था, लेकिन एक्टर के बिजी शेड्यूल के इसमें देरी हुई. टीम ने अप्रैल में फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन अचानक COVID-19 लॉकडाउन ने फिर से इसमें बाधा डाली. नीरज पाठक, रणदीप, और टीम ने हाल ही में एक वर्चुअल बातचीत की और वे अब जनवरी 2021 से शो शुरू करने की योजना बनाई है.'
(Source: Twitter)