29 जून, 2020 को, PeepingMoon ने अपने रीडर्स को बताया था कि SonyLIV अगस्त में विपुल शाह की मेडिकल थ्रिलर 'डॉक्टर' का प्रीमियर करेगा. इस शो से विपुल की प्रोडक्शन कंपनी ब्लॉकबस्टर मूवी एंटरटेनर्स वेब स्पेस में अपनी जगह बना रही है. फिल्ममेकर मोजेज सिंह जिन्होंने इससे पहले विक्की कौशल स्टारर फिल्म जुबान (2015) बनाई थी, वो इस सीरीज को डायरेक्ट करेंगे. मोजेज सिंह ने हंसल मेहता की अलीगढ़ (2015) की राइटर इशानी बनर्जी के साथ इस डिजिटल सीरीज को लिखा है. इसका निर्माण शेफाली के पति एवं फिल्मकार विपुल अमृतलाल शाह करेंगे.
हालांकि, कुछ बदलावों के बाद, अब इस शो में शोफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी लीड रोल निभा रहीं है. वहीं अब सीरीज का नाम 'ह्यूमन' रखा गया है. अब ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएंगी. फिल्म जर्नलिस्ट ने ट्विटर पर इस प्रोजेक्ट की अनाउसमेंट करते हुए लिखा है कि, 'शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी ने डिज़्नी + हॉटस्टार की मेडिकल थ्रिलर सीरीज़ के लिए हाथ मिलाया है. ह्यूमन मानव चिकित्सा परीक्षणों के इर्द-गिर्द घूमती है. सीरीज को विपुल शाह और मोजेज़ सिंह डायरेक्ट करेंगे. सीरीज को मोजेज़ सिंह, इशानी बनर्जी, दर्शन प्रकाश, अर्जुन भांडेगांवकर, स्तुति नायर और आसिफ मोयल ने लिखी है.'
Shefali Shah and Kirti Kulhari to headline Disney+Hotstar's medical thriller series, #Human, revolving around human medical trials.
Directed By — Vipul Shah & Mozez Singh
Written By — Mozez Singh, Ishani Banerjee, Darshan Prakash, Arjun Bhandegaonkar, Stuti Nair & Aasif Moyal! pic.twitter.com/LPBb2VvzyM
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) January 22, 2021
सीरीज की कहानी को देश की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली एक असल घटना से प्रेरित बताया जा रहा है, यह शो मेडिकल की दुनिया पर आधारित है. सीरीज में आप शेफाली को एक डॉक्टर की भूमिका निभाते हुए देखेंगे, यह माइंड बेंडिंग कहानी सीरीज के यूनिक किरदारों और उनके रिश्तो में आने वाली दरार पर बनी एक मेडिकल स्कैम के इर्द-गिर्द घूमती है.
(Source: Twitter)