By  
on  

गायत्री देवी के जीवन पर बनेंगी वेब सीरिज, जयपुर की महारानी के वारिसों ने दी इजाजत

जयपुर की मशहूर महारानी गायत्री देवी के जीवन पर भी जल्द ही एक वेब सीरीज बनने जा रही है. राजी फेम राइटर भवानी अय्यर जयपुर की महारानी के जीवन पर आधारित सीरीज की कहानी को लिखेंगी. गायत्री देवी के वारिसों ने उन पर वेब सीरीज बनाने के लिए मुंबई की एक प्रोडक्शन कंपनी को राइट्स बेच दिए हैं. इस सीरीज के लिए कई नामी लेखकों को भी साइन किया गया है. गायत्री देवी की भूमिका में किसे कास्ट किया जाएगा इसे लेकर अभी चर्चा जारी है. गायत्री देवी भारत की मशहूर हस्तियों में शामिल हैं. उनके बारे में कहा जाता था कि वे ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और अमेरिका के राष्ट्रपति को भी सीधे फोन मिला दिया करती थीं.

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल रहीं जयपुर की महारानी गायत्री देवी अपनी जिंदगी और जीने के खास अंदाज के लिए मशहूर थीं. गायत्री देवी का जन्म 23 मई 1919 को लंदन में हुआ था. कूच बिहार की इस राजकुमारी को वोग मैगजीन ने उन्हें दुनिया की 10 सबसे सुंदर महिलाओं में से एक माना था. वे महाराजा मानसिंह की तीसरी पत्नी थीं. गायत्री देवी की मृत्यु 29 जुलाई, 2009 को हुई थी. उन्हें जयपुर की राजमाता के नाम से भी जाना जाता है. जगरनॉट प्रोडक्शंस और प्रांजल खांडिया ने महारानी गायत्री देवी पर एक वेब सीरीज़ बनाने के अधिकार हासिल कर लिए हैं. सीरीज के बारे में बात करते हुए स्वर्गीय राजमाता के पोते महाराज देवराज सिंह और राजकुमारी ललिता ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. देवराज और लालित्य ने बताया कि एक प्रेरणादायी जीवनी को एक ड्रामा सीरीज में तब्दील होते देखना काफी रोमांचक है. दोनों ने उम्मीद जताई कि ये सीरीज लाखों लोगों खासतौर से युवाओं को प्रेरित करने में सफल रहेगी. जानकारी के मुताबिक इस सीरीज की शूटिंग के लिए गायत्री देवी के निजी उपयोग की वस्तुएं भी प्रयोग में लाई जाएंगी. राजस्थान की वास्तविक लोकेशन्स पर शूट होने जा रही इस फिल्म में राजपूताने का पूरा वैभव और उसकी आन बान शान की झांकी भी पेश की जाएगी. हिंदी सिनेमा की दो चर्चित लेखकों भवानी अय्यर और कौसर मुनीर को ये सीरीज लिखने के लिए साइन किया गया है.

Confirmed: रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर और फिल्ममेकर लव रजंन के अनटाइटल्ड प्रॉजेक्ट की रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhavani Iyer (@bhavani.iyer)

बता दें कि, गायत्री देवी कांग्रेस पार्टी की वह कट्टर आलोचक रहीं और तब के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से कांग्रेस में शामिल होने के मिले न्योते को भी उन्होंने ठुकरा दिया था. वहीं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1975 में जब आपातकाल की घोषणा की थी तब कई पत्रकारों, विरोधी नेताओं, कलाकारों के साथ गायत्री देवी को भी छह महीने के लिए कैद किया गया था. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive