By  
on  

PeepingMoon Exclusive 'द बिग बुल' एक्टर अभिषेक बच्चन ने बताया बॉलीवुड में किस स्टॉक में वो इन्वेस्ट करना चाहते हैं 

 'ब्रीद: इन टू द शैडो' की मेगा सक्सेस के बाद अभिषेक बच्चन 'डी बिग बुल' के साथ एक बार फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लौटने के लिए तैयार है. कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 80- 90 के दशक में देश में हुए सभी घोटालों पर आधारित है, जिसमें अभिषेक हेमंत शाह के रूप में दिखाई देंगे जो कि एक चतुर गुजराती व्यापारी होता हैं, जो 'सभी घोटालों का मास्टरमाइंड बनता है. चूंकि अभिषेक शेयर बाजार के एक दलाल की भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए PeepingMoon ने उनसे यह जानने की कोशिश की कि क्या वह निवेश, शेयर आदि के बारे में जानते हैं.

हमसे बात करते हुए अभिनेता ने खुलासा किया कि अगर मौका दिया जाता है, तो वह अपने पिता अमिताभ बच्चन में इन्वेस्ट करना पसंद करेंगे क्योंकि उनकी कीमत और मांग हमेशा से ऊंची रही है. अभिषेक ने कहा, ' एक स्टॉक हमेशा गोल्ड पिन होने वाला है. कीमत हमेशा के लिए शूट होने वाली है. यह अमिताभ बच्चन है. मैं अमिताभ बच्चन में निवेश करना चाहूंगा. 

PeepingMoon Exclusive: प्रतीक गांधी की स्कैम 1992 से कम्पेरिजन पर बोले 'द बिग बुल' अभिषेक बच्चन, लोगों की राय होगी, यह उनका भगवान द्वारा दिया हुआ अधिकार है'

अपने मेगास्टार पिता की प्रशंसा करते हुए और उन्हें अजेय बताते हुए, अभिषेक ने कहा कि उनकी भूख और काम के प्रति जुनून बेमिसाल है. अभिषेक ने कहा, 'वह इस वर्ष 79 वर्ष के होने जा रहे हैं और वह सच में इंस्पिरेशन है. अपने काम के प्रति ऐसा जूनून और ऐसी भूख शानदार है. 

बता दें, अमिताभ बच्चन और अभिषेक ने पा, सरकार और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. दिग्गज अभिनेता ने बंटी और बबली, बोल बच्चन और झूम बराबर झूम में कैमियो किया है. 
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive