पिछले साल अभिषेक को फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल हो गए. अपने ककारियर में अभिषेक ने कई तरह के अलग- अलग किरदार निभाकर अपनी कला को निखारा है लेकिन क्या अभिषेक किसी प्रोजेक्ट पर काम करने के बाद अपने द्वारा निभाए गए किरदार से अलग हो पाते है ? 'द बिग बुल' के ग्रैंड प्रीमियर से पहले अभिषेक ने पीपिंगमून से बात की. अभिषेक ने बताया कि किरदार को घर न ले जाने की कला में वह निपुण नहीं है.
अभिषेक ने कहा, 'आप हमेशा उन्हें घर ले जाते हैं. जब आप कोई किरदार निभा रहे होते हैं तो आप अच्छे से दिन में 12- 15 घंटे तक उस किरदार में होते हैं.अपने आप को उससे अलग करना और उससे दूर रहना बहुत मुश्किल होता है. कुछ एक्टर्स बड़ी खूबूसरती से इसे कर लेते है. मुझे लगता है कि हमेशा एक छोटा सा किरदार होता है जो आपके साथ रह जाता है. मैं अभी भी अपने काम के बिना घर ले जाए बिना स्विच ऑफ करने की कला में महारत हासिल नहीं कर पाया हूं.यह हमेशा कठिन रहा है. आप कोशिश करते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि हर कोई सफल होता है.'
कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी 'द बिग बुल' फिल्म 80- 90 के दशक में देश में हुए सभी घोटालों पर आधारित है, जिसमें अभिषेक हेमंत शाह के रूप में दिखाई देंगे जो कि एक चतुर गुजराती व्यापारी होता हैं, जो 'सभी घोटालों का मास्टरमाइंड बनता है. अभिषेक के अलावा 'द बिग बुल' में इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता, सोहम शाह, सौरभ शुक्ला, राम कपूर और सुप्रिया पाठक भी हैं. अजय देवगन और आनंद पंडित इसेक प्रोड्यूसर है. फिल्म का सह-निर्माण कुमार मंगत पाठक और विक्रांत शर्मा ने किया हैं, फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज होगी.