By  
on  

देखिये अभिषेक बच्चन से 'बिग बुल' के बनने तक का सफर, खुद को किया ऐसे ट्रांसफॉर्म

एक्टर अभिषेक बच्चन पिछले साल वेब सीरीज 'ब्रीद 2' और फिल्‍म 'लूडो' में नजर आए. दोनों ही प्रॉजेक्ट्स में उनके काम को काफी पसंद किया गया. वहीं दोनों ही प्रॉजेक्ट्स में अभिषेक के लुक की काफी तारीफ हुई थी.  वहीं अब अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बिग बुल' को लेकर चर्चा में हैं जो कि स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी से प्रेरित है. द बिग बुल 8 अप्रैल 2021 को डिज्नी + हॉटस्टार पर एक डिजिटल प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं फिल्म में अभिषेक अपने लुक को लेकर भी काफी चर्चा में है. वे जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन में नजर आ रहे है. देखकर कर ही लग  रहा है कि एक्टर ने अपने किरदार में ढलने के लिए ऐड़ी चौटी का जोर लगा दिया है. डायरेक्टर कूकी गुलाटी की फिल्म के रिलीज के तीन दिन पहले मेकर्स ने अभिषेक के ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया है.

बीटीएस वीडियो में, हम अभिषेक को हेमंत के चरित्र में ढलते हुए देख सकते है. बिग बुल के निर्माता अजय देवगन भी क्लिप में दिखाई दिए और अभिषेक को भूमिका के लिए सही विकल्प कहते सुना गया. मेकर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'द बिग बुल - अभिषेक ए. बच्चन से 'बिग बुल हेमंत शाह बनने तक का सफर'

PeepingMoon Exclusive: 'द बिग बुल' अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है, 'मैं अपने किरदार को घर ले जाता हूं, कला को स्विच ऑफ करने में महारत हासिल नहीं की

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ADFFilms (@adffilms)

बता दें कि, द बिग बुल की कहानी 1992 में हुए स्कैम की कहानी है जिसे हर्षद मेहता ने अंजाम दिया था. उस दौर में दलाल स्ट्रीट में हर्षद मेहता ‘बिग बुल’ के नाम से जाना जाता था. एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले हर्षद मेहता ने कैसे इतने बड़े स्कैम को अंजाम दिया यह फिल्म इसी पर आधारित है. द बिग बुल में अभिषेक बच्चन के अलावा, इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता, सोहम शाह, राम कपूर, सुप्रिया पाठक और सौरभ शुक्ला भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है. इसे अजय देवगन और आनंद पंडित ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive