मनोज बाजपेयी, सामंथा अक्किनेनी स्टारर 'फैमिली मैन 2' के ट्रेलर के रिलीज होते ही देश का माहौल गर्म हो गया है. राज्य सभा सांसद वाइको ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखकर इस पर बैन लगाने की मांग की थी. सीरीज के विरोध में सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा निकाल रहे है. कई यूजर्स ने सीरीज को तमिल विरोधी करार देकर इसके बैन की मांग की हैं. वहीं इस विरोध को देखते हुए अब मनोज बाजपेयी दर्शकों से रिक्वेस्ट करते हुए एक बार शो देखने की बात कही है. साथ ही मनोज का कहना है कि शो देखकर लोगों को जरूर फक्र होगाय.
एक लीडिंग साइट से बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा कि, 'हमारी टीम में जो मैंन लीडर्स हैं, जो इस शो को लीड कर रहे है, खास कर सीजन 2 को, इसमें ज्यादातर तमिलियन्स ही है. राज एंड डीके, समांथा अक्किनेनी, प्रियमणी यहा तक की राइटर सुमन कुमार सब साउथ के है और तमिल लोगों, दोस्तों और दर्शकों के हितों की रक्षा के लिए इन लोगों से बेहतर व्यक्ति कौन हो सकता है ? मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर कोई हो सकता है. वे लोग हैं जो इस शो का लीड कर रहे है, उन्होंने इस शो को बनाया है और उन्होंने तमिल संस्कृति और संवेदनाओं के लिए अपना सम्मान दिखाने के लिए हर संभव कोशिश की है.'
मनोज ने आगे कहा कि, 'ट्रेलर को देखने के बाद अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन हम तमिल लोगों की भावनाओं का पूरा सम्मान करते हैं. हमने इस शो के लिए काफी मेहनत की है. ऐसे में हमारी रिक्वेस्ट है कि आप 4 जून तक इंतजार करें और शो को देखें. अगर आप इस सीरीज को देखेंगे तो यकीनन आपको ये पसंद आएगी और आप इसकी तारीफ जरूर करेंगे. आप शो पर बहुत गर्व महसूस करेंगे क्योंकि यह न केवल आपको एक अच्छी कहानी बताता है, बल्कि यह भी बताता है कि यह शो और निर्माता तमिल संस्कृति और संवेदनशीलता पर कितने गर्व करते हैं.'
(Source: Bollywood Hungama)