By  
on  

IMDb की वर्ल्ड के टॉप-250 वेब सीरीज और टीवी शोज की लिस्ट में 'स्कैम 1992', 'एस्पिरेंट्स' से लेकर 'रामायण' ने बनाई जगह

COVID-19 लॉकडाउन के कारण, घऱ में बंद लोगों के लिए वेब शो और डेली सोप एंटरटेन का एकमात्र जरिया था. लॉकडाउन के दौरान न केवल नए वेब शो, बल्कि पुराने हिंदी शो के री-टेलीकास्ट ने चार्ट पर राज किया है. अब, IMDb ने दुनिया भर के उन टॉप 250 शो की लिस्ट जारी कि है, जिन्होंने पूरे लॉकडाउन में अपना दबदबा कायम किया है. इन शोज ने लोगों को अपना दिवाना बना दिया.

सबसे पहले हिंदी वेब सीरीज की बात करें तो हंसल मेहता के वेब शो स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी को लिस्ट में 18वें नम्बर पर रखा गया था. प्रतीक गांधी, श्रेया धनवंतरी स्टारर इस सीरीज को साल 2020 की बेस्ट सीरीज से सम्मानित किया गया था. सीरीज की कहानी हर्षद मेहता घोटाले के इर्द-गिर्द घूमती है.

The Family Man 2 Review: ट्विस्ट, टर्न, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्किनेनी का शो

स्कैम 1992 के अलावा, इंडियन वेब शो जैसे टीवीएफ पिचर्स के 'एस्पिरेंट्स', 'कोटा फैक्ट्री' और 'गुल्लक' ने भी लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल स्टारर और रामानंद सागर की 'रामायण' ने भी लिस्ट में जगह बनाने के साथ पूरी दुनिया में अपना धमाल मचाया हुआ है. ये टीवी शो 1987 में रिलीज़ हुआ, लेकिन लॉकडाउन के दौरान इसे फिर से रीटेलिकास्ट किया गया था. 


 

(Source: IMDb)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive