By  
on  

'द फैमिली मैन 2' में सामांथा अक्किनेनी के स्किन टोन को डार्क दिखाने को लेकर बोले सीरीज के मेकर्स, बताई वजह

मनोज बाजपेयी और  सामांथा अक्किनेनी स्टारर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' इन दिनों सुर्खियों में है. सीरीज में जो कैरेक्टर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो है राजी यानी सामांथा का. सीरीज में सामांथा द्वारा प्ले किए गए कैरेक्टर के फेस कलर को ब्राउन रखा गया है. वहीं अब रेसिज्म का हवाला देकर इसका विरोध किया जा रहा है. ऐसे में वेब सीरीज के मेकर्स की भी इसपर रिएक्ट करते हुए सामांथा के स्किन टोन को डार्त क्यों रखा इसकी वजह बताई है. 

फिल्ममेकर राज ने ने फिल्म कंपेनियन से बातचीत में बताया कि, 'ये सब बात सिर्फ और सिर्फ तब सामने आती हैं जब इंसान के मन में होता है कि डार्क स्किन अच्छी नहीं होती. और फेयर स्किन अच्छी होती है. हमारे साथ ऐसा कोई कॉन्टेक्स्ट नहीं है. स्किन ब्यूटी जैसा कुछ फैमिली मैन 2 के कंटेंट में है ही नहीं. हम सभी की स्किन ब्राउन ही है. अब अगर सबकी स्किन ब्राउन ही है तो इसमें रेसिज्म जैसा कुछ कहां से आ गया. और इसे कैरेक्टर के साथ भला क्यों जोड़ा जा रहा है. जो लोग इसे गोरे-काले के दर्ज पर देख रहे हैं वो लोग ही ऐसा सोच सकते हैं. हम लोग किसी प्रोपोगेंडा का हिस्सा नहीं हैं. नाहीं हम लोग गैर जिम्मेदार फिल्ममेकर हैं.'

The Family Man 2 Review: ट्विस्ट, टर्न, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्किनेनी का शो


फिल्ममेकर ने आगे कहा कि, 'हमलोगों की सारी व्यथा बस इस चीज को लेकर थी कि राजी का कैरेक्टर सही दिखे. हम चाहते थे कि उसका कैरेक्टर बोले. हम उसे एक एक्शन गर्ल की तरह देखना चाहते थे. हम चाहते थे कि उसका कैरेक्टर ऐसा हो जो फिजिकली फिट दिखे और अपनी साइज से डबल वाले को भी आसानी से दबा सके. ये हमारे लिए एक बड़ी चुनौती थी. अगर आप देखेंगे तो पाएंगे कि वो एक सोल्जर है. मगर उसके चेहरे में हालातों की मार भी है. उसके हुलिए से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो खुद का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखती. उदाहरण के तौर पर अगर आप हिमालया पर तैनात हैं तो आपका चेहरा लाल होगा. वो मेकअप होता है.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive