18 अप्रैल को पीपिंगमून ने अपने रीडर्स को प्रोड्यूसर्स निखिल आडवाणी और सिद्धार्थ रॉय कपूर की सोनी लिव की अपकमिंग वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' को लेकर बड़ी खबर जी थी. हमने बताया था कि, भारत के तीन प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों - होमी जहांगीर भाभा, विक्रम साराभाई और एपीजे अब्दुल कलाम की लाइफ जर्नी पर बन रही इस बायोग्राफिकल सीरीज में 'नीरजा', 'पद्मावत', 'मेड इन हेवन' और 'टैश' के लिए जाने जाने वाले जिम सरभ और 'पाताल लोक' एक्टर इश्वाक सिंह लीड रोल में दिखेंगे. वहीं अब हमारी खबर पर मुहर लग गई है क्योंकि सीरीज से जिम सरभ यानी होमी भाभा और इश्वाक सिंह यानी विक्रम साराभाई के फर्स्ट लुक सामने आ गए है.
हमने अपने रीडर्स को ये भी बताया था कि, मेकर्स ने अभय पन्नू के निर्देशन में बन रहे प्रोजेक्ट में एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका निभाने के लिए न्यूकमर अर्जुन राधाकृष्णन को साइन किया है. यह एमी एंटरटेनमेंट और रॉय कपूर फिल्म्स का पहला जॉइंट वेंचर है. सीरीज की शूटिंग महाराष्ट्र से बाहर की जा रही है. कहा जाता है कि लगभग 50% शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है जबकि बाकी मुंबई, कैम्ब्रिज और लंदन में प्लान की गयी है, जिसकी शूटिंग प्रतिबंध हटने के बाद की जाएगी.
First look of @jimSarbh as #HomiBhabha and Ishwak Singh as #VikramSarabhai in @SonyLIV's ambitious biographical series #RocketBoys.. Created & produced by @nikkhiladvani and @roykapurfilms, the @realabhaypannu directorial is currently being shot and will premiere in October 2021! pic.twitter.com/uoBorVEY4S
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) June 23, 2021
वेब सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉयज’ के निर्देशक हैं अभय पन्नू और इसे सिद्धार्थ रॉय कपूर, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ओटीटी सोनी लिव के इस साल के बड़े शोज में ‘रॉकेट ब्वॉयज’ का नंबर सबसे ऊपर रहा है. ये ओटीटी अक्टूबर महीने में अपने अंतर्राष्ट्रीय लॉन्च की तैयारी कर रहा है.