फिल्म फेयर अवॉर्ड विनिंग वेब्स वेब सीरीज आर्या के साथ सफलता का स्वाद चखने वाले राम माधवानी अपने नए प्रोजेक्ट के साथ कहानी की बाधाओं को दूर करने के लिए तैयार हो चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्ममेकर ने सोनम कपूर स्टारर 'निर्जा' और कार्तिक आर्यन स्टारर 'धमाका' जैसी फिल्में बनाई है. वह अपने इस प्रोजेक्ट के साथ इतिहास के पन्नों को फिर से पलटेंगे और जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित वेब सीरीज बनाएंगे.
विश्वसनीय सूत्रों ने हमें बताया है कि, "राम माधवानी जो 'नीरजा', 'आर्या' और फीचर फिल्म 'धमाका' जो जल्द रिलीज होने वाली है के डायरेक्टर हैं, वह अगले वेब सीरीज 'जलियांवाला बाग' को लेकर आने जा रहे हैं. यह हंटर कमीशन के शोध पर आधारित है जिसे पंजाब में और विशेष रूप से जलियांवाला बाग में क्या हुआ, इसकी जांच के लिए बनाया गया था."
(जलियांवाला बाग में शहीद हुए लोगों को बॉलीवुड सितारों ने दी श्रद्धांजलि)
सूत्रों ने आगे कहा है, "इस प्रोजेक्ट को माधवानी द्वारा क्रिएट किया जा रहा है, साथ ही उसे उनके ही बैनर राम माधवानी फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस भी किया जाना है."