By  
on  

सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'शेरशाह' का नया गाना 'जय हिंद की सेना' हुआ आउट, हर एक फौजी की हिम्मत, जज्बे, हौंसले की कहानी को किया बयां

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये वॉर ड्रामा फिल्म शेरशाह 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है जिसमें उनकी अनकही कहानी फैंस को देखने को मिलने वाली है. फिल्म के ट्रेलर को ऑडियन्स का बेशुमार प्यार मिला है. वहीं अब शेरशाह का नया गाना जय हिंद की सेना रिलीज़ कर दिया गया है. यह गाना फ़िल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा के ज़रिए भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को दिखाता है.

सिद्धार्थ इस गाने में कैप्टन बत्रा के किरदार में सेना की कड़ी ट्रेनिंग के साथ आतंकवादियों से मोर्चा लेते हुए दिख रहे हैं. गाने के जोशीले बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। गाने के वीर रस भाव के अनुरूप संगीत विक्रम मोंट्रोस ने तैयार किया है. विष्णु वर्धन निर्देशित फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लीड रोल में है.  वहीं सिद्धार्थ इस फ़िल्म में पहली बार कियारा आडवाणी के साथ नज़र आएंगे. कियारा कैप्टन बत्रा की प्रेमिका डिम्पल चीमा के किरदार में हैं. 

क्या आप जानते हैं कि 'शेरशाह' की इंस्पायरिंग कहानी को सिद्धार्थ मल्होत्रा ही धर्मा प्रोडक्शन में लेकर आए थे?
 

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अलावा शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शताफ फिगर और पवन चोपड़ा ने अहम किरदारो में है. बता दें कि, विक्रम बत्रा की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म में सिद्धार्थ, कियारा आडवाणी के साथ पेयर किए गए हैं. फिल्म का ट्रेलर और इसके गाने ट्रेंड कर रहे हैं. यह मोस्ट अवेटेड वार ड्रामा कारगिल युद्ध के हीरो, कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) के जीवन से प्रेरित है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive