By  
on  

Rocket Boys Teaser: नव-स्वतंत्र भारत के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं 'होमी भाभा', 'विक्रम साराभाई' के रूप में जिम सरभ और इश्वाक सिंह

भारत भर में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर अपकमिंग वेब शो रॉकेट बॉयज के मेकर्स ने टीजर शेयर किया है. इसमें भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के पिता विक्रम साराभाई के रूप में इश्वाक सिंह और परमाणु शक्ति के पिता होमी भाभा के रूप में जिम सरभ नजर आ रहे हैं. यह शो सोनी लिव पर जल्द ही रिलीज होने वाला है.

रॉकेट बॉयज़ का टीज़र जवाहरलाल नेहरू के आइकॉनिक भाषण 'ट्रिस्ट विद डेस्टिनी' से शुरू होता है. जैसे ही भाषण बैकग्राउंड में सुनाई देना शुरू होता है, होमी भाभा विक्रम साराभाई से कहते हैं, "क्या यह अद्भुत नहीं है, कि आपका बच्चा एक स्वतंत्र भारत में पैदा होगा?" इसके जवाब में साराभाई कहते हैं कि स्वतंत्र भारत में न सिर्फ उनकी संतान बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भी स्वागत किया जाएगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ishwak Singh (@ishwaksingh)

(जिम सरभ और इश्वाक सिंह स्टारर सीरीज ‘रॉकेट बॉयज़' का फर्स्ट लुक रिवील, होमी भाभा और विक्रम साराभाई के किरदार में दिखेंगे कलाकार)

निखिल आडवाणी, रॉय कपूर फिल्म्स और एम्मे एंटरटेनमेंट, सिद्धार्थ रॉय कपूर, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित, रॉकेट बॉयज़ अभय पन्नू द्वारा निर्देशित है.

रॉकेट बॉयज़ 1938 से 1964 के बीच सेट की गयी कहानी है और कहा जाता है कि यह भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम और इसके परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम पर आधारित है. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive