By  
on  

ज़ी एंटरटेनमेंट ने किया सोनी पिक्चर्स के साथ मर्जर का ऐलान, पुनीत गोयनका बने रहेंगे नई कंपनी के MD-CEO

ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच मर्जर का ऐलान हो गया है. ZEEL के बोर्ड ने मर्जर को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. Sony मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी में 11,605.94 करोड़ रुपए निवेश करेगी. पुनीत गोयनका मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और CEO बने रहेंगे. विलय के बाद जी एंटरटेनमेंट के पास 47.07 फीसद हिस्सेदारी रहेगी. सोनी पिक्चर्स के पास 52.93 फीसद हिस्सेदारी होगी.
दोनों कंपनियों के टीवी कारोबार, डिजिटल एसेट्स, प्रोडक्शन ऑपरेशंस और प्रोग्राम लाइब्रेरी को भी मर्ज किया जाएगा. वहीं, ZEEL और SPNI के बीच एक्सक्लूसिव नॉन-बाइंडिंग टर्म शीट का करार हुआ है. 47.07% हिस्सा ZEEL शेयरधारकों के पास होगा और शेष 52.93% विलय वाली इकाई SPNI शेयरधारकों के पास होगी. डील का ड्यू डिलिजेंस अगले 90 दिनों में पूरा होगा. मौजूदा प्रोमोटर फैमिली Zee के पास अपनी शेयरहोल्डिंग को 4 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का विकल्प होगा. बोर्ड में ज्यादातर डायरेक्टर को नॉमिनेट करने का अधिकार सोनी ग्रुप के पास होगा.

‘स्कैम 1992’ सीरीज में LOGO उल्लंघन का मामला, बॉम्बे HC पहुंची सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया

बोर्ड ने कहा है कि विलय से शेयरहोल्डर और हिस्सेदारों के हितों का कोई नुकसान नहीं होगा। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट विलय के बाद 1.575 अरब डॉलर का  निवेश करेगी. 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive