दिसंबर 2020 में, यह अनाउंसमेंट हुई थी सिद्धार्थ शुक्ला न्यूकमर सोनिया राठी के साथ एकता कपूर की ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 से वेब डेब्यू करेंगे. बिग बॉस 13 के विनर को पूरी तरह से अलग अवतार देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेज थे. यह शो इस साल 29 मई को रिलीज हुआ था और फैंस को उम्मीद थी कि सिद्धार्थ और सोनिया की ऑन-स्क्रीन लव स्टारी का सीजन 4 भी जल्द आएगा. लेकिन तब किसी को क्या पता था कि किस्मत को कुछ ओर ही मंजूर है.
'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' सिद्धार्थ के लिए ओटीटी डेब्यू के साथ आखिरी प्रोजेक्ट भी बन गया. 2 सितंबर को हार्ट अटैक आने से एक्टर का निधन हो गया. इससे उनके साथ ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 4 बनाने की प्लानिंग भई अधूरी रह गई. सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि सीरीज की शो रनर सरिता तंवर इस नुकसान से जूझ रही हैं. एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सरिता ने खुलासा किया कि शो का सीजन 4 को लेकर सिद्धार्थ और सोनिया से बातचीत चल रही थी.
बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी और नेहा भसीन ने सिद्धार्थ शुक्ला की निधन की खबर जानने के बाद शोक किया व्यक्त
सरिता ने कहा कि, 'सिद्धार्थ की अगस्त्य और सोनिया की रूमी के लिए हैप्पी एंडिंग की प्लानिंग बनाई जा रही थी. अगस्त में, हमें ऑल्ट बालाजी का फोन आया था. यह ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 4 की कहानी को लेकर डिस्कशन के लिए था. शो के सीजन 4 में AgMi का लव स्टोरी की एंडिंग फेयरीटेल की तरह होने वाली थी. लेकिन ऐसा होना ही नहीं लिखा था.'
सरिता ने आगे कहा कि, 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 4 सिद्धार्थ के बिना अधूरी है. मैं सिद्धार्थ शुक्ला के बिना ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 4 के बारे में सोच भी नहीं सकतीं हूं. किताब के पन्ने को कैसा पलटा जाए जब कोई अगला चैप्टर ही नहीं होगा, लेकिन कहानी को आगे बढ़ना चाहिए. यह इस इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सच है. हालांकि, इसके बारे में सोचना भी जल्दबाजी होगा. ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 उनका डिजिटल डेब्यू था. दुर्भाग्य से, इसे हमेशा उनकी आखिरी रिलीज के रूप में याद किया जाएगा. सॉन्ग खत्म हो गया है, लेकिन मेलोडी जारी है.'
वहीं ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 की डायरेक्टर प्रियंका घोष ने कहा, 'वह ऐसे व्यक्ति थे जो अपने आस-पास के सभी लोगों को सहज बना सकते थे. सेट पर उनका होना पॉजिटिव माहौल जैसा था. वह हमेशा मेरे सपोर्ट सिस्टम थे.'
(Source: The Indian Express)