आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड ने ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स और वेब सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' की प्रॉड्यूसर और डायरेक्टर मीरा नायर को ताजिया का अपमान करने के मामले में कानूनी नोटिस भेजा है. ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस वेब सीरीज में मुस्लिमों के धार्मिक प्रतीक ताजियों का अपमान करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि वेब सीरीज की एक कड़ी के एक सीन में ताजियों का जानबूझकर अपमान किया गया है.
दरअसल सीरीज के एक एपिसोड में एक युवक द्वारा ताजिया को धक्का देकर तोड़ने और अपमान करने का दृश्य दिखाया गया है. फिल्म निर्देशक मीरा नायर की वेबसीरीज 'अ सूटेबल बॉय' को 23 अक्टूबर, 2020 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था.
आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड की लीगल विंग के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सैयद मो. हैदर रिजवी ने नोटिस के जरिए मांग की है कि निर्माता व निर्देशक मीरा नायर वेब सीरीज से इस सीन को हटा दें और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें. उन्होंने कहा कि वेब सीरीज के चौथे एपिसोड में एक दृश्य में ताजिया का जानबूझकर अपमान करते हुए दिखाया गया है. इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.
आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड की नोटिस में कहा गया है कि यदि यह दृश्य नहीं हटाया जाता है साथ ही निर्माता व वितरक इसके लिए सार्वजनिक माफी नहीं मांगते हैं तो भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में हस्तक्षेप के लिए नोटिस की एक प्रति केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और केंद्रीय सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर को भी भेजी गई है.