सीरीज: समांतर
कास्ट: स्वप्निल जोशी, तेजस्वनी पंडित, गणेश रेवड़ेकर, जयंत सावरकर, नितीश भारद्वाज
डायरेक्टर: सतीश राजवाडे
आने वाले समय में किसका क्या भविष्य होने वाला है, यह किसी को पता नहीं रहता. लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जो अपने भविष्य को जानना चाहते हैं. इस विषय को MX प्लेयर की ओरिजिनल सीरीज 'समांतर' में सस्पेंस के साथ दिखाने की कोशिश की गयी है. आपको बता दें कि यह प्रसिद्ध मराठी उपन्यासकार और पौराणिक कथाकार सुहास शिरवलकर के उपन्यास की कहानी है, जिसे उन्होंने इसी नाम से लिखा था.
शिरवलकर की कहानियों में से एक 'समांतर' है, जिसमे एक व्यक्ति को पता चलता है कि वह एक ऐसा जीवन जी रहा है, जिसे पहले से ही एक शख्स जी चूका है. सीरीज में किस्मत का मारा कुमार (जोशी), बहुत मुश्किल से खुद के और अपने परिवार की ख्वाहिशों को पूरा करता है. ऐसे में कुमार का दोस्त और सहयोगी शरद (गणेश रेवड़ेकर) उसे एक ज्योतिषी (जयंत सावरकर) के पास ले जाता है, जो उसे उसका भविष्य बताने से मना कर देता है. ज्योतिषी कहता है, मैंने पहले भी इस हथेली को पढ़ा है, लेकिन वह उसे भविष्य नहीं बताता जिसपर कुमार अपना आपा खो देता है.
इसके बाद कुमार का भाग्य और भविष्य सुदर्शन चक्रपाणि नाम के एक शख्स से जुड़ जाता है. वह जानने के लिए उस शख्स को ढूंढने लगता है जिसकी तरह उसका जीवन है. कुमार आखिर में अपने मिस्ट्री मैन को ढूंढते हुए सही राह पर चलता है. इन सभी के बीच कुमार की पत्नी नीमा (तेजस्विनी पंडित) को कुछ समझ में नहीं आता, उसे नहीं समझता की उसका पति बार-बार शहर से बाहर कहां जाता है. सीरीज देखते हुए आप महसूस करेंगे की स्क्रीनप्ले राइटर अंबर हडप सीरीज के दूसरे सीजन में इसके सस्पेंस को आगे लेकर चलने की तैयारी में हैं.
स्वप्निल कुमार के किदार में न्याय करते नजर आ रहे हैं. सीरीज में अपने भविष्य को जानने की उनकी चाह आपके उत्साह को भी बढ़ा देगी. कुमार की चिड़चिड़ाहट ने सिनेमैटोग्राफी में एक अलग तरह का तड़का लगाया है. जबकि डरावने-फिल्मी लोकेशन अजीब सा म्यूजिक टेंशन को बढ़ाता है. एक पल के लिए आप खुद कुमार की जगह महसूस करने लगेगें. हालांकि, सुदर्शन का किरदार किसने निभाया है वह रिव्यू के खातिर छुपाये रखना जरुरी है.
'समांतर' की कहानी कुमार और चक्रपाणी के बीच बनी हुई मिस्ट्री पर आधारित है, जिसे दर्शको के लिए देखना खास होने वाला है.
(Transcripted By: Nutan Singh)
(Source: Peepingmoon)