By  
on  

Illegal Review: पीयूष मिश्रा और नेहा शर्मा की लीगल ड्रामा पर आधारित वेब सीरीज ऑडियंस को ले जाती है कोर्टरूम और उसके पीछे की सच्चाई में

Show: Illegal
OTT: वूट सेलेक्ट 
Starcast: पीयूष मिश्रा, नेहा शर्मा, सत्यदीप मिश्रा, अक्षय ओबरॉय और कुब्रा सेठ 
Director: साहिर रजा 

 

एक मनोरंजक कोर्टरूम ड्रामा क्या है? ट्विस्ट एंड टर्न ? अन्याय का पता चला? भ्रष्ट कानूनी व्यवस्था प्रथाएं? जी हां वूट सेलेक्ट की वेबसीरीज 'Illegal' अपने व्यूअर्स को कोर्टरूम ड्रामा और उसके पीछे के ये ही राज दिखाने के लिए तैयार है. यह एक क्राइम ड्राम सीरीज़ है. पीयूष मिश्रा और नेहा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. 'Illegal' जैसे की इसके नाम में ही है....पहले कानून और सम्मान...ये सीरीज कानून के दो पक्षों को दर्शाती है एक कानून बनाने वाले और दूसरा कानून खुद. एक तरफ, ईमानदार वकील हैं जो न्याय के लिए अपनी लड़ाई में अपना जीवन दांव पर लगा देता है...उसके लिए सबसे पहले मानवता का विकास है  और दूसरी तरफ, एक ऐसा वकील हैं जिसने सिर्फ ये भाड़े के वकील का चौला पहना हुआ है. वो सिर्फ पैसो के लिए म करता है...भले ही इससे कानून और व्यवस्था ताख पर रख दी जाएं 

Recommended Read: ‘Hundred’ Review: अपने वेब डेब्यू में लारा दत्ता और रिंकू राजगुरु ने जमाया रंग,एक्शन-कॉमेडी ‘हंड्रेड’ में है भरपूर रोमांच
यह शो दिल्ली में एक प्रतिष्ठित लॉ फर्म के मालिक जनार्दन जेटली उर्फ जेजे (पीयूष मिश्रा) के साथ शुरू होता है. जनार्दन जेटली, जोकि एक बड़ा क्रिमनल लॉयर है, उसे एक मीडिया चहेती वकील का इंतज़ार है. वह बैंगलोर के एक ब्राइट वकील, निहारिका सिंह (नेहा शर्मा) को अपनी फर्म में एक वरिष्ठ वकील के रूप में काम पर रखता है. निहारिका के अपने उसूल हैं. निहारिका को अक्सर 'द मैड लॉयर' संबोधित किया जाता है क्योंकि वह अपनी पिछले केस में एक यौन शिकारी को बाहर निकालने में कामयाब रही और सभी बाधाओं को पार कर उसे दोषी साबित करती है. जेजे निहारिका को कुख्यात 'मेहर सलाम' नाम के एक केस के लिए चुनता है. मृत्युदंड के मुद्दे पर प्रो-फ्री केस में कुबेर सैठ को एक मुख्य अभियुक्त के रूप में शामिल किया गया है, जो एक कई हत्या के आरोपों के तहत मुकदमो के लड़ रहा हैं. जैसा कि निहारिका अपने इस क्लाइंट के लिए एक रास्ता खोजने की कोशिश कर रही है...वह उसके सामने कई और राज खुलते जाते है...वहीं इन सब के बीच वो ना चाहते हुए भी गलत चीजों में फंसती चली जाती हैं. उसको ये भी समझ आता है कि उसको जानबूझकर इन सब चीजों में फंसाया गया हैं. 


यहाँ, शो अपने ही कथानक का शिकार होता है - एक कहानी में दर्शकों को तमाचा मारने के लिए एक अदालत के नाटक का अनुभव देने के लिए बहुत सारे उपप्लॉट होते हैं - निहारिका का रिश्ता, जिसे एक बलात्कारी माना जाता है जो मीडिया में भी इस मामले को जीतने में सक्षम है...कानून अदालतों और एक मौत की पंक्ति पर एक महिला के बारे में समर्थक मामले...उसके संघर्षों को जोड़ना राजनीतिक एजेंडा, मीडिया हेरफेर और विशेषाधिकार प्राप्त काल्पनिक कानून का समर्थन करना है. 

वेब सीरीज़ में जनार्दन जेटली का किरदार पीयूष मिश्रा ने निभाया है. वहीं, वकील निहारिका सिंह के किरदार में नेहा शर्मा नज़र आ रही हैं. इसके अलावा 'सेक्रेड गेम्स' में कुक्कू का किरदार निभाने वाली कुब्रा सेठ भी इस वेब सीरीज़ में मौजूद हैं. इनके अलावा दीपक तिजोरी, सत्यदीप मिश्रा और अक्षय ओबरॉय जैसे एक्टर मौजूद हैं. एक्टिंग के बारे में बात करे तो...थिएटर और फिल्म के दिग्गज पीयूष मिश्रा की पहली वेबसीरीज है. जेजे के रूप में वो जमे हैं. अक्षय ओबेरॉय और कुब्रा सेठ ने अपने भागों को दृढ़ विश्वास के साथ जिया हैं. सत्यदीप मिश्रा ईमानदार हैं. लेकिन इन सब के बीच नेहा शर्मा कमजोर कड़ी नजर आई.  

रेशू नाथ द्वारा लिखी गई और साहिर रज़ा द्वारा डायरेक्टर की गई वेबसीरीज 'Illegal' एक गहन कोर्ट रूम थ्रिलर हो सकती थी. 10 एपिसोड वाली वूट सेलेक्ट की सीरीज़ में संभावित 'सीजन 2' का वादा है..क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर पर विक्रम भट्ट को कई धुमावदार सबप्लॉट्स के बयाज थोड़ा सा कम चुनने की जरूरत थी. ये एक ईमानदार कोशिश थी पर ये मौका चूक गया जैसा है. 
 

PeepingMoon 'Illegal' को 3 मून्स देता है. 

(Transcripted By: Varsha Dixit)

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive