वेब सीरीज: फोर मोर शॉर्ट्स 2
कास्ट: सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, मानवी गगरू, बानी जे, लीसा रे, प्रतीक बब्बर, मिलिंद सोमन, शिबानी दांडेकर, समीर कोचर, अमृता पुरी, नील भूपलम, राजीव सिद्धार्थ, प्रबल पंजाबी.
OTT: अमेज़न प्राइम ओरिजिनल
डायरेक्टर: नुपुर अस्थाना
रेटिंग्स: 3.5 मून्स
लॉकडाउन के बीच दर्शकों के एंटरटेनमेंट में वेब सीरीज किसी तरह की कमी नहीं छोड़ रही हैं. ऐसे में 'फोर मोर शॉर्ट्स 2' के रूप में एक और सीरीज को जारी कर दिया गया है. अपने पहले भाग की तरह ही उसके इस दूसरे भाग की कहानी भी 4 लड़कियों की है. अमेजन प्राइम ओरिजिनल और प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड ने साथ मिलकर सीरीज के 10 एपिसोड का प्रीमियर किया है. सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, मानवी गगरू और बानी जे सीरीज में लीड रोल निभा रही हैं, जो इसके जरिये प्यार, खामियां, दोस्ती के साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात किसी को प्यार करने से पहले खुद को प्यार करो का संदेश देती दिखाई दे रही हैं.
सीरीज की शुरुआत में सभी अपनी-अपनी जिंदगी में बिजी और एक दूसरे से दूर हैं. लेकिन फिर सभी एक दूसरे से मिलती है और इस तरह से कहानी में रोमांच आता है. सीरीज में कीर्ति कुल्हारी एक सिंगल और वर्किंग मदर अंजना मेनन बनी हैं, जो अपने बच्चो के साथ-साथ खुद से भी प्यार करती हैं. लेकिन फिर से शादी करने की चाह रखने वाली ये सिंगल मां दूसरी शादी कर समाजिक तौर खुद को गलत साबित होते हुए नहीं देखना चाहती. हालांकि, वो खुद पेशे से एक वकील होती है.
बात करें इस सीरीज में मौजूद दूसरी महिला की तो वह है दामनी (सयानी गुप्ता) जो की अपने नाम की तरह ही बोल्ड है. पेशे से एक पत्रकार दामनी जो सीरियस इशू को कवर करना पसंद करती रहती है, वह अचानक से ऑफिस में बड़ी खबरों से ध्यान हटाकर मनोरंजन की चीजों को दिखाए जाने से परेशान हो जाती है. हालांकि, पर्सनल लाइफ के मामले में वह सेक्स को लेकर ओपन रहती है लेकिन अपनी लाइफ में किसी को आने नहीं देती और इस तरह से उसके लाइफ में प्यार की कमी रहती है.
तीसरे किरदार सिद्धि पटेल की बात करें तो इसमें मानवी गगरू हैं, इस किरदार की जिंदगी में कोई रुकावट नहीं है सिवाए उसकी मां के जो उसे हर पल उसके थोड़े मोठे शरीर को लेकर टोकती रहती है. लेकिन दूसरी तरफ सिद्धि को अपना गोलमटोल फिगर पसंद रहता है. हालांकि, वह एडल्ट साइट के फोरमेट को यूज करते फंस जाती है.
आखिरी लड़की बनी हैं बानी जे, जिन्होंने उमंग नाम की लेस्बियन की भूमिका निभाई है. उमंग को एक एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है, लेकिन वो एक्ट्रेस अपने इस पहचान को किसी के सामने नहीं लेकर आना चाहती.
अब ऐसे में इन सभी लड़कियों की कहानी आगे चलकर क्या मोड़ लेती है यह जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी. बात करें डायरेक्टर नूपुर की तो उन्होंने बेहद अच्छी तरह से चार जटिल कहानियों को एक साथ पिरोने की कोशिश की है. सीरीज देखने के साथ आपको एहसास होगा कि डायरेक्टर का विज़न इसको बनाते हुए बिलकुल साफ़ है. राइटर देविका भगत ने तारीफ के लायक काम किया है. सीरीज में उन्होंने एक लड़की एक महिला के हर एक पहलू को दिखाने की कोशिश की है. वहीं, बात करें नेहा पार्टी मटियानी द्वारा की गयी सिनेमैटोग्राफी की तो वह भी आपके आंखों को भाएगी. दूसरी तरफ आस्था शर्मा द्वारा किरदारों को शानदार तरीके से स्टाइल किया जाना आप मिस नहीं कर सकते.
(Transcripted By: Nutan Singh)
(Source: Peepingmoon)