By  
on  

पायल घोष ने जॉइन की रामदास आठवले की पार्टी, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष के रूप में हुयी नामित 

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी एक्ट्रेस पायल घोष ने आज रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया जॉइन कर ली. आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि जिसने अनुराग कश्यप को किया घायल वो है पायल. शामिल होने के बाद ही उन्हें आरपीआई की महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है. 

अनुराग के खिलाफ यौन उत्पीयड़न के आरोप में उन्होंने मुंबई के ओशिवारा पुलिस सेशन में केस भी दर्ज कराया था. हालांकि अनुराग ने पायल के सभी आरोपों का खंडन किया था. अनुराग के मामले में रामदास आठवले और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी  से पायल से पिछले दिनों मुलाक़ात की थी और उन्हें उनका समर्थन मिला था.

पायल घोष ने रिचा चड्ढा से बिना शर्त माफी मांगते हुए सभी अपमानजनक बयानों को लिया वापस, बॉम्बे हाई कोर्ट ने किया स्वीकार

 

एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर सैक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगाते हुए कहा था कि जब वह अपने करिअर के शुरुआती दौर में थीं. तब अनुराग कश्यप ने उनके साथ गलत हरकतें की थीं. पायल ने कहा- मैंने अपने करियर को दांव पर लगाया है. मैं बस यही कहना चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ नहीं होना चाहिए.

 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive