By  
on  

KBC 11: मिड-डे मील बनाने वाली महिला बनी दूसरी करोड़पति

किस की किस्मत कब बदल जाये यह कोई नहीं जनता, ऐसा ही कुछ हुआ है अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' में जहां एक के बाद एक करोड़ों की बारिश हो रही है. बता दें कि शो पर इस सीजन की दूसरी करोड़पति बबीता टाडे बनी हैं. पिछले हफ्ते, बिहार के सनोज राज ने शो में 1 करोड़ रुपये जीते थे. ऐसे में इस हफ्ते एक सरकारी स्कूल की कर्मचारी बबिता ताडे, कौन बनेगा करोड़पति 11 पर 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट प्रश्न का जवाब देने का प्रयास करेगी.

आपको बता दें कि बबीता टेड एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील बनाती हैं और उन्हें उसके लिए 1,500 रुपये की मामूली राशि का भुगतान किया जाता है. बबीता, जिसे खिचड़ी विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है, ने अपने काम के बारे में बात की और कहा कि उन्हें बच्चों के लिए खिचड़ी तैयार करना बहुत पसंद है. बच्चे उन्हें प्यार से 'काकू' कहते हैं जिसका मतलब है मौसी होता है.

(यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन अपने कॉलेज के दिनों में महिलाओं को देखने के लिए पकड़ा करते थे बस)

शो पर जब अमिताभ बच्चन ने बबिता से सवाल पूछा कि वह अगर ज्यादा पैसे जीत जाती हैं तो उससे वह क्या खरीदेंगी, जिसके जवाब में बबिता ने कहा मैं अपने लिए एक अलग मोबाइल लुंगी, क्योंकि पूरा परिवार एक ही मोबाइल का इस्तेमाल करता है. अमिताभ बच्चन यह जानकर हैरान रह गए और बबीता के साथ साझा किया कि हॉट सीट पर आने वाले कई प्रतियोगी अपना घर बनाना चाहते हैं, लेकिन वे सिर्फ एक फोन चाहती हैं. इसके बाद बबिता की बाते सुन अमिताभ ने अपनी तरफ उन्हें एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया.

बबीता टाडे वाला यह एपिसोड इस सप्ताह बुधवार और गुरुवार को सोनी टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive